अमरावतीमुख्य समाचार

देवनाथ महाराज लीलालहरी महापारायण उत्सव

आचार्य जीतेंद्रनाथ महाराज ने रखा दूसरा पुष्प

अंजनगांव सुर्जी/ दि.23- देवनाथपीठ के आध्य पीठाधीश्वर जगदगुरु देवनाथ महाराज की समाधी के द्बिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देवनाथ पीठ में देवनाथ परंपरा के अनुसार श्रीनाथ गुरुचरित्र ख्याति प्राप्त श्री देवनाथ लीलाहरी महापारायण उत्सव का आयोजन किया गया है. देवनाथपीठ में 31 दिसंबर तक महापारायण का आयोजन किया गया है. जिसमें कल दूसरा पुष्प श्रीनाथ महाराज के चरणों में देवनाथ मठ के मठाधीश स्वामी जीतेंद्रनाथ महाराज ने रखा.
इस अवसर पर जगदगुरु देवनाथ महाराज की महासमाधी का पूजन जीतेंद्रनाथ महाराज के हस्ते किया गया. महापारायण में हरेश चटबार, बंडू नाथे, तीर्थदास दिंडोकार, पप्पू पांडे, अशोक गौर, गजानन वाठ, श्रीकृष्ण गोरडे, विजू काले ने आचार्य जीतेंद्रनाथ महाराज का पूजन किया. इस अवसर पर आचार्य जीतेंद्रनाथ महाराज ने अपने प्रवचन में जगदगुरु देवनाथ महाराज के दिव्य चरित्र व लीला प्रसंग का अपनी वाणी में वर्णन किया. कल महापारायण महोत्सव का चौथा पुष्प रखा जाएगा.

Related Articles

Back to top button