अमरावतीमहाराष्ट्र

पर्यावरण सुरक्षा में प्रत्यक्ष कृति महत्वपूर्ण

चारूदत्त चौधरी का कथन

गुरुकुंज मोझरी/दि.6– अर्थाजन का माध्यम कोई भी हो, पर्यावरण की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है. और इसके लिए चर्चा से अधिक समय हमें कृति के लिए खर्च करना चाहिए, यह बात अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अमरावती जिला समन्वयक चारूदत्त चौधरी ने कही.

वंदनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के कार्य से पावन हुए मोझरी में श्रीगुरुदेव सुसंस्कार शिविर में प्रमुख वक्ता के रूप में वे बोल रहे थे.
सुप्रसिद्ध ग्रामगीताचार्य वंदनीय गुरु रायजीप्रभु शेलोटकर व ललिता शेलोटकर ने आयोजित किए निवासी सुसंस्कार शिविर में पर्यावरण रक्षा का महत्व और होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए हमें कौनसे कदम उठाना चाहिए, इस बारे में चारूदत्त चौधरी ने विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन रायजीप्रभु शेलोटकर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ललिता शेलोटकर, संजय मूधोलकर, परमेश्वरी, अक्षता शेलोटकर, जगदीश मेटकर,जय तातर ने विशेष प्रयास किए. इस महत्वपूर्ण उपक्रम के आयोजन के लिए अ. भा. ग्राहक पंचायत के जिला संघटक अशोक हांडे, डॉ. चंदनसिंह राजपूत व डॉ. शोभा गायकवाड़ ने उनका विशेष अभिनंदन किया.

Back to top button