अमरावती

दीपावली मिलन व दीपोत्सव बडी धूमधाम से मनाया

सुंदरकांड ग्रुप की सखियों 56 भोग अर्पित तथा भजन प्रस्तुत किए

अमरावती /दि.25– स्थानीय सुंदरकांड ग्रुप की सखियों ने बडी धूमधाम से दीपावली मिलन और दीपोत्सव मनाया. इसके दौरान ग्रुप की ओर से संगीतमय सुंदरकांड करवाकर श्यामबाबा को 56 भोग अर्पित किया. साथ ही मनमोहक भजन भी प्रस्तुत किए.
आओ कान्हा, ओओ कान्हा रूच रूच भोग लगाओं कान्हा जैसे अनेक मनभावन भजन ग्रुप की सखियों ने गाकर सभी का मन मोह लिया. यह कार्यक्रम ग्रुप की सदस्या आरती जाजू के बालाजी प्लॉट स्थिति निवाससस्थान पर संपन्न हुआ. पश्चात दीपार्चन राम मंदिर में जाकर सभी सखियों ने दीप जलाकर राम मंदिर की दीपों की रोशनी से जगमग बना दिया. उसके पश्चात सभी सखियों ने मिलकर आरती की तथा सभी ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया.
इस कार्यक्रम की सफलतार्थ ग्रुप की सदस्या आरती जाजू, सरला जाजू, सुषमा मालानी, मीना लढ्ढा, किरण सोनी, कल्पना मालू, पार्वती साबू, अनार साबू, पद्मा सारडा, कल्पना राठी, सरिता बाहेती, मंगला तापडिया, रेखा भूतडा, वनमाला राठी, शांता बाहेती, रजनी लाहोटी, लीला गट्टानी, सोमानी, सुनंदा बांगड, लीला राठी, निर्मला भूत, रेखा सादानी, सुनीता जाजू, विद्या करवा, पूजा राठी, सुनंदा मालानी, सुमन लढ्ढा,संध्या राठी, उमा जाजू, हर्षा राठी, कल्पना चांडक, लक्ष्मी कलंत्री, अनिता जैन आदि सहित अन्य सखियों ने अथक प्रयास किए.

Back to top button