कपडे व रेडीमेड पर 12 फीसदी जीएसटी न लगाएं
अमरावती होलसेल रेडीमेड, होजिअरी एसो. का निवेदन
अमरावती/ दि.31- आगामी नव वर्ष में कपडे व रेडीमेड पर 12 फीसदी जीएसटी लगाने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है. यह जीएसटी 5 फीसदी ही रखा जाए, इस आशय की मांग को लेकर अमरावती होलसेल रेडीमेड होेजिअरी एसोसिएशन की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि कपडा, रेडीमेड, साडी पर 5 फीसदी जीएसटी लिया जा रहा था. अब यह जीएसटी 12 फीसदी तक बढाने का निर्णय सरकार ने लिया है. जीएसटी 12 फीसदी होने पर अमरावती सहित पूरे देश का धंधा खत्म हो जाएगा. इसलिए सभी व्यापारी 12 फीसदी जीएसटी के खिलाफ हैं. यदि यह रद्द नहीं किया जाता है तो फरवरी माह से सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बेमियादी आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय होलसेल रेडीमेड, होजिअरी एसो. के अध्यक्ष अनिल तरडेजा, श्याम पिंजानी, बेनजीगर, अमिश खत्री, जीअलदास हेमनानी, रमेशलाल सिरवानी, मयुर तरडेजा, धरमपाल कटारिया, रिटेल रेडीमेड के अशोक घुंडियाल, पंकज कापडी, साडी एसो. के जगनसेठ अरोरा उपस्थित थे.