अमरावतीमुख्य समाचार

एकादश महाकुंडी यज्ञ, राष्ट्रीय संत सम्मेलन और श्रीराम कथा शुरू

साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त करने उमडा अपार जनसैलाब

परतवाडा/अचलपुर/दि.30 स्थानीय काला हनुमान पर बनाये गए बालाजीपुरम परिसर इन दिनों प्रयागराज से कम नजर नही आ रहा है. 29 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय संत सम्मेलन के अलावा एकादश महाकुंडी यज्ञ और रामकथा की तैयारियों का ऐलान करते हुए कल मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जय श्रीराम के नारों के साथ कल अचलपुर तहसील गुंजायमान होती रही. टक्कर चौक से निकली कलश यात्रा में शामिल करीब दो हजार महिला-पुरुषों ने सनातन धर्म का शंखनाद करके पधारे हुए संतो का स्वागत किया. शीश पर कलश लिए और केसरिया वस्त्र धारण की महिलाएं मंगलगान और राम सुमरन करती हुई चलती रही. शोभायात्रा ने पूरे शहर का भ्रमण किया. संत सम्मेलन को एक महान धार्मिक मेले का स्वरूप प्राप्त हो चुका है. एक ट्राली में बाल राम दरबार सजा बैठा था. अश्व पर सवार साधु-संत का तेज देखने लोग सड़क के किनारे घंटो खड़े रहे. बैंडबाजे, वारकरी कीर्तन मंडली, महिला भजनकार, लेझिम पथक, दिंडी और डीजे की भजन धुनों पर थिरकते श्रद्धालु. अचलपुर के 70 साल के इतिहास में यह पहली मर्तबा. सब अनाकलनीय और अनूठा कहा जा सकता है.
कल पहले ही दिन शोभायात्रा में सम्मिलित होने सांसद नवनीत राणा अचलपुर पहुंची. उन्होंने सभी ज्ञानी महापुरुषों का आशीर्वाद भी लिया. नवनीत खुद कलश यात्रा में सहभागी हुई. साधु-संतों की चरण रज से अचलपुर की भूमि पवित्र हुई. अब विकास की गंगा भी बहेंगी ऐसा आशावाद प्रकट किया जा रहा है. श्रीराम कथा यज्ञ समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लकडे, सचिव रमाकांत शेरकार, विलास काशीकर, नरेंद्र फिस्के, बंटी ककरानिया, माणिक देशपांडे आदि द्वारा आयोजन स्थली के प्रबंधन को योग्य रखने के प्रयास किये जा रहे है. श्री 1008 संत मोहनदासजी रामायणी, संत माधवदास जी महाराज, संत नर्मदादासीजी महाराज, श्री विष्णु मोहनदास महाराज, सुदर्शन महाराज आदि सभी इस सम्मेलन के लिए पधारे है. पूज्य संतो को घोड़ागाड़ी में कलश यात्रा संग भ्रमण कराया गया. जगह-जगह पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. काला हनुमान परिसर में ही एक आकर्षक यज्ञ मंडप, कथा स्थली का निर्माण भी किया गया है. यहीं पर अस्थायी गौशाला भी बनाई गई है. विगत एक माह से अखंडित रामनाम की ज्योत प्रज्ज्वलित की जा रही है. इस संत महासम्मेलन के मद्देनजर आठ दिनों तक भारी वाहनों को शहर में प्रतिबंधित किया गया है. इस आयोजन के मद्देनजर अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस की ओर से योग्य प्रबंध किए गए है. पुलिस द्वारा ट्रैफिक पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वहीं लोकल पुलिस ने निगरानी बदमाशों, जेबकतरों और टपोरियों पर अपनी निगाहे केंद्रित कर रखी है.
आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रमोद नकैले, श्रीपाद तारे, रवि आर अग्रवाल, राजू शर्मा, पूर्व नगराध्यक्ष सुनीता फिस्के, पुर्व पार्षद नरेंद्र फिस्के, अनिल पिंपले, माणिक देशपांडे, गजानन शर्मा, गजानन कोल्हे, दीक्षित महाराज, संजीव डागा, राजू लोहिया, विलास काशीकर, अभय माथने, नरेश तायवाडे, राजेश खोलापुरे, विजय पिंपरकर, महेंद्र राठी, सूर्यकांत जैस्वाल, श्रीकांत झोड़पे, विनय चतुर, बाल्या शिरसुधे, छाया विलास भागवत, पवन बुंदेले, राजेश खोलापुरे, बाबा चंदेले, गोपाल खोलापुरे, सागर पुरोहित आदि अंसख्य कार्यकर्ता दिन रात परिश्रम कर रहे है.
* आयोजन में सर्वदलिय सहभाग
एकादश महाकुंडी यज्ञ स्थली पर सभी राजनीतिक दलों के स्वागत फलक लगे है. शहर में यह पहली मर्तबा देखने को मिल रहा है कि कांग्रेस और शिवसेना के पदाधिकारियो की एकत्रित फ़ोटो के साथ संत महासम्मेलन के फलक लगाए गए है. इन फलक को लोग भी आश्चर्य से देख रहे है. काला हनुमान परिसर पर लगे एक स्वागत द्वार पर नरेंद्र फिस्के के नाम के साथ माजी नगराध्यक्ष लिखा हुआ है. उनके विरोधी टिप्पणी करने से बाज नही आ रहे कि ये माजी कब से हो गए. समर्थक जवाब देते है कि वो माजी नहीं, बल्कि भावी है. प्रिंटिंग मिस्टेक में इतना तो चलता है. परतवाड़ा के पेंशनपुरा, गुरुदेव लाइन, रवि नगर प्रभाग से भी स्थानीय नेता शशि जैस्वाल, अनिल पातालवंशी, राजू गडरेल, सोहन गुप्ता, आशीष गुप्ता, रवि तांबे, आशीष जनवारे, रूपेश सोलंकी, मनीष गुप्ता आदि भी वहां सेवा कार्य करने पहुंचे है.

Related Articles

Back to top button