अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महेंद्र कालोनी में हटाया गया चुनाव कर्मचारी

दो नंबर की बटन दबाने कह रहा था

* जिलाधीश का तत्काल एक्शन
अमरावती/दि. 26- महेंद्र कालोनी की मनपा शाला नं. 18 के मतदान केंद्र में एक कर्मचारी द्वारा कथित रुप से वोटर्स को प्रभावित करने की कोशिश से थोडा बवाल मचा. शिकायत प्राप्त होने के बाद इस कर्मचारी को शहर में ही अन्य बूथ पर भेजे जाने का दावा शिकायतकर्ताओं ने किया है.
जानकारी के अनुसार कर्मचारी अजमत खां वीवीपैट पर तैनात था. वह वोटर्स को कथित रुप से एक प्रत्याशी विशेष के बटन दबाने कह रहा था. जिसकी शिकायत सांसद प्रतिनिधि विनोद गुहे तथा विनोद जायलवाल को मिली. यह दोनों तत्काल बूथ पर पहुंचे. उन्होंने बूथ अधिकारी अनीस अहमद से शिकायत की. ऐसा नहीं चलेगा, कहा. जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारी अनिल भटकर से भी उक्त कर्मचारी के बारे में शिकायत दी गई. जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने अजमत खां को इस बूथ से हटाकर अन्यत्र तैनात करने की खबर दोपहर तक मिल रही थी.

Back to top button