अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती मंडी के सभापति-उपसभापति पद के चुनाव १९ को

अंजनगांव में १७, दर्यापुर व चांदूर बाजार में १८, धारणी २३ और मोर्शी में २२

* सहकार पैनल का बहुमत रहने से चुनाव निर्विरोध होने की संभावना
अमरावती/दि. ९ जिले की १२ उपज मंडी के चुनाव ३० अप्रैल को समाप्त होने के बाद अब सभापति और उपसभापति के चुनाव की तैयारी शुरु है. जिले की सबसे बड़ी अमरावती मंडी के सभापति व उपसभापति पद के चुनाव आगामी १९ मई को होने जा रहे है. वहीं अंजनगांव सुर्जी में १७, दर्यापुर और चांदूर बाजार में १८, मोर्शी में २२ और धारणी उपज मंडी में २३ मई को यह चुनाव होने वाले है. मंडी में सहकार पैनल का स्पष्ट बहुमत रहने से यह चुनाव निर्विरोध होने की भी संभावना जताई जा रही है.
उपज मंडी के चुनाव गत २८ और ३० अप्रैल को जिले की १२ मंडियों में लिए गए. चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद ३० दिन के भीतर सभापति व उपसभापति पद के चुनाव लेना आवश्यक रहने से इस संबंध में अधिसूचना उपनिबंधक कार्यालय की ओर से जारी की गई है. इस कारण उपज मंडी निहाय चुनाव निर्णय अधिकारी को अपने स्तर पर चुनाव घोषित करने के आदेश दिए गए है. जिले की १२ मंडी में हुए चुनाव में कुछ मंडियों में एकही पैनल को स्पष्ट बहुमत रहने से वहां सभापति और उपसभापति के चुनाव निर्विरोध होने की संभावना है. लेकिन जहां बहुमत नहीं है वहां यह चुनाव होने वाले है. इसकी तैयारी अब प्रशासन की तरफ से शुरु कर दी गई है. संबंधित चुनाव निर्णय अधिकारी को अपने स्तर पर पहली सभा की नोटीस जारी करना पडता है, उसके बाद तत्काल चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है. इसके मुताबिक अमरावती उपज मंडी के चुनाव निर्णय अधिकारी सचिन पतिंगे ने अधिसूचना जारी कर १९ मई को पहली सभा बुलाई है. सुबह ११ बजे बुलाई गई इस सभा के दौरान ही सभापति और उपसभापति पद के चुनाव लिए जाएंगे. अमरावती उपज मंडी में सहकार पैनल का स्पष्ट बहुमत रहने से सभापति और उपसभापति के चुनाव निर्विरोध होने की संभावना जताई जा रही है.
इसी तरह अंजनगांव सुर्जी में १७ मई को, दर्यापुर और चांदूर बाजार में १८ को, मोर्शी में २२ को, और धारणी उपज मंडी में २३ मई को यह चुनाव होने वाले है. इसी तरह चांदुर रेल्वे और तिवसा में १९ मई को चुनाव होने की संभावना है. जबकि, नांदगांव खंडेश्वर में १७, १८ अथवा १९ मई को सभापति और उपसभापति के चुनाव हो सकते है. इन मंडियों में चुनाव निर्णय अधिकारी द्वारा अभी अधिसूचना निकालना बाकी है. इसी तरह वरूड, अचलपुर और धामणगांव रेलवे उपज मंडी के भी चुनाव की तिथि तय नहीं हुई है, लेकिन २३ मई के भीतर इन सभी मंडियों के चुनाव होने की संभावना है.

 

Related Articles

Back to top button