अतिक्रमण विभाग ने हटाया प्रणित सोनी का बोर्ड
अतिक्रमण विभाग ने हटाया प्रणित सोनी का बोर्ड
* देर रात कडे बंदोबस्त में कार्रवाई
* 8 दिनों मेें सभी जनप्रतिनिधियों के बोर्ड हटाये-प्रणित सोनी
अमरावती/दि.14 – शहर के राजकमल चौराहे पर जिला नियोजन समिति की निधि से लव अंबानगरी स्टैच्यू का निर्माण किया गया है. विगत दिनों से इस स्टैच्यू पर प्रणित सोनी द्बारा लगाया गया अपने नाम का बोर्ड विवादों में था. आखिर शुक्रवार की देर रात निगमायुक्त के आदेश पर मनपा के अतिक्रमण विभाग ने स्टैच्यू पर लगा प्रणित सोनी के नाम का बोर्ड हटाने की कार्रवाई की. जिस पर संबंधित कार्रवाई कांग्रेस पदाधिकारियों के दबाव में किये जाने का आरोप पूर्व पार्षद प्रणित सोनी ने लगाया है. यदि किसी निर्माण पर जनप्रतिनिधि का नाम अंकीत करना राजशिष्टाचार का उल्लंघन है, तो फिर शहर के सभी विकास कार्यों पर से सभी जनप्रतिनिधियों के नाम हटाये जाये, अन्यथा 8 दिनों बाद संबंधित स्टैच्यू पर मनपा द्बारा निकाला गया बोर्ड दुबारा लगाया जाएगा, ऐसी चेतावनी प्रणित सोनी ने दी है.
राजकमल चौराहे पर जो स्टैच्यू लगाया गया है, उसका मंजूर डिझाईन अलग रहने व प्रत्यक्ष डिझाईन अलग रहने का दावा मनपा प्रशासन द्बारा किया गया था. लेकिन जो डिझाईन लगाया गया है, उसे प्रशासन की मंजूरी ली गई थी. उसके बावजूद भी केवल कांग्रेस पदाधिकारियों के कहने पर संकल्पना बोर्ड पर मनपा प्रशासन ने कार्रवाई की. इसे प्रणित सोनी ने दबाव तंत्र का इस्तेमाल से हुई कार्रवाई करार देते हुए मनपा प्रशासन को सभी विकास कार्यों से जनप्रतिनिधियों के नाम हटाने के लिए 8 दिनों का अल्टीमेटम जारी किया है.