* गोपाल टॉकीज के सामने अतिक्रमण करने का मामला
अमरावती/ दि.17– राजापेठ परिसर के गोपाल टॉकीज के सामने करीब साडे आठ हजार स्क्वेअर फीट जमीन पर किये गये अतिक्रमण हटाने के लिए महापालिका का अतिक्रमण विरोधी दस्ता कल शुक्रवार को पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचा. परंतु वह मामला न्यायालय विचाराधिन होने के कारण अतिक्रमण दस्ते को बगैर कार्रवाई किये वापस लौटना पडा. अब महापालिका की ओर से अदालत में ‘से’ दायर करने की तैयारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार राजापेठ गोपाल टॉकीज के सामने साडे आठ हजार स्क्वेअर फीट जमीन भूमी अभिलेख विभाग ने महापालिका के पीआर पर व्यवस्थापन के लिए दिया था. इस जगह पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया. यह अतिक्रमण हटाने के लिए महापालिका के अतिक्रमण दस्ते ने शुक्रवार को दलबल के साथ पहुंचकर अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया. परंतु वहां के लोगों ने मामला न्यायालय में होने का हवाला देते हुए यहां के लोगों ने विरोध दर्शाया.8-10 दिन पहले ही यहां के अतिक्रमण धारकों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है. इस बीच मनपा के विधि अधिकारी की सलाह के अनुसार महापालिका ने न्यायालय में 19 दिसंबर को ‘से’ दायर करने का निर्णय लिया है. कार्रवाई करने गए दस्ते ने अतिक्रमण विभाग प्रमुख बंसेले, नगर रचना विभाग के सहायक संचालक कार्यालय के निर्मल, अतिक रहमान, दीपक विरुलकर, पुलिस दल का समावेश रहा.