अमरावती

पाबंदी के बाद भी तहसील कार्यालय में कराया ‘बोअर’

नई ईमारत तैयार करने का बहाना

मोर्शी/ दि.30- मोर्शी तहसील कार्यालय मे नई ईमारत का निर्माण कार्य करने के बहाने तहसील में बोअर कराने पर पाबंदी रहने के बाद भी तहसील कार्यालय में सीधे मशीन लाकर बोअर कराया गया. किसानों को अनुमति नहीं फिर राजस्व विभाग को अनुमति कैसे दी गई, ऐसा प्रश्न किसानों व्दारा उठाया जा रहा है.
किसानों के संतरे के पेड सुखने लगे फिर भी बोअर कराने को अनुमति नहीं दी जाती. घरों में पीने के पानी के लिए भी बोअर कराने की अनुमति नहीं दी जा रही है. नए घरों का निर्माण कार्य कराने के लिए छोटे बोअर कराने के लिए भी शासन व्दारा पाबंदी लगाई गई है. फिर संबंधित विभाग राजस्व विभाग को निर्माण कार्य होने के नाम पर अनुमति कैसे दे सकता है. कृषि प्रधान देश होने के बाद भी किसानों का बुरा हाल हो रहा है. कम बारिश के कारण दूसरी बार बुआई करने का खतरा किसानों पर मंडरा रहा है. दिन ब दिन जमीन का जलस्तर घटते जा रहा है. ऐसे में महसूल विभाग को अगर बोअर कराने की अनुमति दी जाती है तो हमे भी अनुमति दी जाए, ऐसी भी मांग किसानों ने की है.

Related Articles

Back to top button