
अमरावती/दि.18-पॉस मशीन की तकनीकी खराबी दूर न होने से विगत आठ दिनों से जिले के राशन दुकान बंद थे. लेकिन छुट्टी के दिन रविवार को अधिकांश दूकानें खोलकर लाभार्थियों को अनाज का वितरण किया गया. जिसके चलते गरीब व सर्वसमान्यों को दिलासा मिला है.
जिला अनाज व आपूर्ति विभाग ने राशन दुकानदारों को रविवार छुट्टी का दिन रहते हुए भी अनाज वितरण करने के निर्देश दिये. जिसके चलते शहर में कुछ राशन दुकानें खोलकर लाभार्थियों को अनाज वितरित किया गया. गत आठ दिनों से बायोमेट्रिक मशीन खराब होने से वृद्धों सहित कुछ राशन लाभार्थियों के अंगूठे के निशान मशीन नहीं ले रही थी. जिसके चलते राशन लिये बगैर ही लाभार्थियों को वापस लौटना पड़ रहा था. यह प्रकार शहर सहित ग्रामीण भाग में भी हो रहा था. परिणामस्वरुप जिला सरकारी सस्ता अनाज दुकानदार संगठना ने पॉस मशीन में आने वाली तकनीकी खराबी दूर करने की मांग की थी. जिस पर जिला आपूर्ति अधिकारी ने मशीन में आने वाली तकनीकी खराबी बाबत जानकारी दी. यह बात मंत्रालय स्तर पर पहुंची. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ध्यान दिये जाने पर आठ दिनों बाद पॉस मशीन पूर्ववत होने की जानकारी है. आखिरकार रविवार को राशन दूकान बंद रहती है. लेकिन लाभार्थियों को रविवार को राशन दुकान खोलकर लाभार्थियों को अनाज वितरित किया गया.