अमरावतीमहाराष्ट्र

किसान ने की आत्महत्या

मंगरुल चव्हाला की घटना

नांदगांव खंडेश्वर /दि.27– महाराष्ट्र में किसान आत्महत्या का सिलसिला जारी ही है. तहसील के मंगरुल चव्हाला गांव में किसान वासुदेव बलिराम चौधरी(65) ने अपने घर मं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इससे पहले भी गहांव में कुछ ही दिन पूर्व एक किसान ने आत्महत्या की थी. आत्महत्या का यह सिलसिला गांव में जारी है. यह आत्महत्या नहीं, बल्कि किसानों पर संकट का कारण बनने वाली यंत्रणा की बलि है. ऐसी गांववासियों की वेदना है.
कई वर्षो से खेती करने पर भी नाउपज तथा कम पैदावार होने पर भी कृषी उपज को मिल रहे कौडीमोल दाम से अन्नदाता के हाथ में कुछ भी शेष नहीं बचता, उपर से कर्ज का बोझ इन समस्याओं के चलते किसान मौत को गले लगा रहे है. किसान वासुदेव बलिराम चौधरी ने आत्महत्या करने से उसके परिवार पर दुखों का पहाड टूट पडा है. परिजनों के सामने जीने का प्रश्न निर्माण हुआ है. इसलिए संबंधित प्रशासन तुरंत ध्यान देकर आत्महत्याग्रस्त किसान चौधरी परिवार को मदद करें, ऐसी गांववासियों की मांग है. इस घटना की जांच मंगरूल चव्हाला के थानेदार हाके के मार्ददर्शन में की जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button