अमरावतीविदर्भ

कर्ज से परेशान किसान ने की खुदकुशी

मोर्शी/दि.14 तहसील के कवठाले ग्राम के एक 45 वर्षीय किसान ने कर्ज से परेशान होकर जहर गटककर खुदकुशी कर ली. बुधवार को दोपहर 3 बजे के दौरान यह घटना घटी. खुदकुशी करने वाले किसान का नाम रवींद्र वामनराव वानखडे हैं.
जानकारी के मुताबिक रवींद्र वानखडे के पास 5 एकड खेती है. उसने एक निजी बैंक समेत एक वित्तिय संस्था से कर्ज निकालकर खेत में सोयाबीन और कपास की बुआई की थी. लेकिन बारिश न होने से उसे दुबारा बुआई करनी पडी थी. फसल लहलहाती रहते एक माह से बारिश न होने के कारण दुबारा बुआई की फसल भी नष्ट हो गई. इस कारण वह आर्थिक परेशानी में आ गया था. कर्ज अदा करने के लिए भी पैसे न रहने के चलते रवींद्र ने जहर गटककर खुदकुशी कर ली. पत्नी और वृद्ध माता मजदूरी के लिए खेत में गए थे और दोनों बेटी भी शाला में गई थी तब रवींद्र ने यह आत्मघाती कदम उठाया. घटना की जानकारी मिलते ही मोर्शी पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Related Articles

Back to top button