अमरावतीमुख्य समाचार
तेज रफ्तार ट्रक ने 54 भेड़ें रौंद डाली
आकोला रोड पर सापन के पास आज सुबह हुआ हादसा
परतवाड़ा/अचलपुर /दि.९-स्थानीय सापन मंदिर के आगे तेज रफ्तार ट्रक ने भेड़ो के झुंड को बुरी तरह कुचल दिया.हादसे में 54 भेड़ो की मौत हो गई,जबकि 30 भेड़ें बुरी तरह जख्मी हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 9 नवंबर, मंगलवार की सुबह पांच बजे खानाबदोश लोग अपनी भेड़ें लेकर अंजनगावं जाने के लिए निकले तब पीछे से आ रहे ट्रक ने भेड़ो को बुरी तरह रौंद डाला.अलसुबह हुई इस दुर्घटना के बाद कुछ देर तक नेशनल हाइवे क्रमांक 548 सी का ट्रैफिक ठप्प रहा.खबर मिलते ही परतवाड़ा पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा. राजस्थान के खानाबदोश लोग हर साल अचलपुर तहसील से होकर गुजरते है.घुमक्कडों का यह दल रात्र विश्रांति के लिए परतवाड़ा में ही डेरा डाले हुए था.आज सुबह चाय पानी पीने के बाद भेड़ें लेकर काफिला अंजनगावं की ओर बढ़ने लगा,तब पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे 11/जीबी-4452 ने भेड़ो के झुंड को रौंद डाला.दुर्घटना में 54 भेड़ें जगह पर ही मर गई.30 भेड़ें जख्मी हुई है.भेड़ मालिक फोसाजी देवासी के अनुसार उन्हें इस कारण दस लाख रुपये का अकारण नुकसान हुआ है.
-दस लाख रुपये की हानि –
राजस्थान बड़ी मारवाड़ के कववा ग्राम, तहसील अहोर जिला जालोर के ये भेड़ पालक आज अंजनगावं जाने के लिए अपनी राह पर थे,तब ये दुर्घटना हुई.भेड़ पालक सतीश देवासी ने बताया कि एक भेड़ की कीमत करीब दस से बारह हजार होती है.भेड़ का बच्चा भी 8 से 10 रुपये में बेचा जाता है.दुर्घटना के कारण भेड़ मालिक फोसाजी देवासी को दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है.मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश ,राजस्थान व अन्य प्रदेशों में घुमक्कड़ समाज को उनके पशु वगैराह हादसे में मर जाने पर सरकार की ओर से नुकसान भरपाई (मुआवजा ) दी जाती है.सतीश और फोसाजी ने इस बेरहम दुर्घटना से हुए नुकसान की भरपाई देने की विनंती महाराष्ट्र सरकार से की है.
-बच्चू कडू से की प्रार्थना -:
प्रस्तुत प्रतिनिधि आज सुबह छह बजे ही घटनास्थल पर पहुंच गया था.उस वक्त सतीश देवासी ने बताया कि हमने मंत्री बच्चू कडू का बहुत नाम सुना है.हमे यहां के लोगो ने बताया कि बच्चू हर गरीब आदमी की मदत करते है.हमने बच्चू कडू साहेब को भी दुर्घटना में नुकसान होने की जानकारी दी है.उनसे मदत के लिए हम प्रार्थना कर रहे है.
-तत्काल पहुंची पुलिस -:
परतवाड़ा थाने में एक्सीडेंट की खबर मिलते ही पीएसआई राउत अपने दल के साथ तत्काल पहुंच गए थे.इसी बीच ट्रक का ड्रायवर वाहन छोड़कर भाग गया था.ट्रक के कंडक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.आज सुबह थाने में फोन पर जानकारी लेने पर मालूम पड़ा कि आरोपी ट्रक ड्राइवर पथ्रोट में है और उसे लाने पुलिस पथ्रोट गई है.आज सुबह 9.45 बजे तक पुलिस ने कोई अपराध दर्ज नहीं किया था.जांच-पड़ताल पूरी होने के बाद अपराध दर्ज करने की बात कही गई है.