अमरावती/ दि. 30– विगत 5 मार्च को पिता का निधन हुआ. तेरहवी का कार्यक्रम निपटने के 10 दिन बाद एकलौते बेटे का भी निधन हो गया. जिससे अंबागेट परिसर स्थित पटवीपुरा निवासी पिंजरकर परिवार पर दुखों का पहाड टूट पडा.
पटवीपुरा निवासी 40 वर्षीय सचिन पिंजरकर के सिने में मंगलवार को अचानक दर्द उठा. उसके कारण पडोसियों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन सचिन की हालत और अधिक बिगड गई. तब उसे आटो व्दारा पीडीएमसी ले जाया गया, मगर डॉक्टर ने जांच करते ही मृत घोषित किया. डॉक्टर के अनुसार सचिन को दिल का दौरान पडने के कारण उसकी मृत्यु हुई है. इससे पहले 5 मार्च को उसके पिता 80 वर्षीय वसंतराव पिंजरकर का बीमारी के चलते निधन हो गया. 19 मार्च को एकवीरा देवी सभागृह में तेरहवी का कार्यक्रम लिया गया, मगर तेरहवी के 10 दिन बाद ही दिल का दौरा पडने के कारण एकलौते बेटे की मृत्यु हो गई. सचिन के पीछे 5 वर्ष की बेटी और ढाई वर्ष का एक बेटा है.