अमरावतीमहाराष्ट्र

फाईनेंस कंपनी कर रही परेशान

मोदी से गुहार लगाने कर्जदार धमके जिलाधिकारी कार्यालय पर

कंपनी व्दारा संपत्ती हडपने की साजिश का लगाया आरोप
अमरावती/दि.26– जिले में कई नागरिकों को गृह निर्माण व व्यवसाय के लिए दिए गए कर्ज की वसुली करने के लिए इन दिनों फाईनेंस कंपनियों व्दारा नागरिकों को काफी परेशान किया जा रहा है. जिसके चलते आज जिलाधिकारी कार्यालय पर दर्जनों कर्जदारों ने पहुंचकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाते हुए देश के बडे व्यापारियों की तरह गरीब कर्जदारों के कर्ज माफ करने की मांग की है.

आज जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे दर्जनों कर्जदारों ने निवेदन सौंपते हुए जिलाधिकारी के मार्फत देश के प्रधानमंत्री से गुहार लगाई की देश में 5 लाख से भी अधिक व्यापारी, किसान व आम नागरिकों ने कर्ज में डुबने की वजह से आत्महत्या की है. इसका मुख्य कारण कर्जदारों को फाईंनेंस कंपनियों व्दारा बार बार परेशान करना है. निवेदन के मार्फत मांग की गई है कि जिस तरह देश के कई बडे व्यापारियों व उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया गया है. उसी तरह छोटे व्यापारी, किसान, आम नागरिकों का भी कर्ज माफ किया जाए. साथ ही निवेदन में यह भी मांग की गई है कि फाईनेंस कंपनी व्दारा किसी भी कर्जदार को सुबह 8 बजे के पहले या रात 7 बजे के बाद फोन न किया जाए, एक ही दिन ज्यादा से ज्यादा व लगातार फोन न करें, कर्जदार के सिवाए घर के अन्य सदस्यों को वसुली के लिए फोन न किया जाने जैसी अनेक मांगो को भी निवेदन में उल्लेखित किया. निवेदन सौंपते समय मनोज बालस्कर, जयेश आकोटकर, शकुर बेग, प्रफुल्ल जाधव, प्रकाश मीरासे, सचिन मांडवगडे, नलिनी मांडवगडे, सविता दाऊतपुरे, अश्लेशा मिरासे, माही दाऊतपुरे, संतोष सुर्यजोशी, प्रकाश कोकाटे, शिरीष कुरलकर, दीपक कोकाटे, मुश्ताक अहेमद, ज्योती वानखडे, गजानन वानखडे सहित जनता सरकार मोर्चा( जीएसएम), निशुल्क कर्जमुक्ती अभियान संगठन अमरावती के सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button