अमरावती

चार फुट के कोबरा सांप को दिया जीवन दान

सर्पमित्र हिरास्वामी अन्ना ने कहा, सांपो को मारे नहीं

प्रतिनिधि/दि.२५
बडनेरा– बडनेरा से ६ किमी दूरी पर आने वाले अकोला मार्ग पर स्थित बेलोरा गांव में डॉ. इंद्रजीत सरकार के निवास के समीप कुएं के भीतर पाए गए कोबरा प्रजाती के सांप को सर्पमित्र हिरास्वामी अन्ना और राहुल वानखडे ने जीवनदान दिया. मिली जानकारी के अनुसार २४ जुलाई के सुबह सर्पमित्र हिरास्वामी अन्ना और राहुल वानखडे को फोन पर सूचना मिली थी कि बेलोरा के डॉ. इंद्रजीत सरकार के निवास के समक्ष कुएं में सांप है. यह सूचना मिलते ही दोनो सर्पमित्र घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी जान हथेली पर लेकर कुएं में उतरकर चार फुट लंबाई वाले कोबरा प्रजाति के सांप को बाहर निकाला. इसके बाद दोनो ने सांप को गांव के समीप हवाई अड्डे के पास के वन विभाग के जंगल क्षेत्र में सांप को सुरक्षित छोडकर जीवनदान दिया. यहं बता दे कि कोबरा प्रजाति के सांप के दंश से क्षणभर में ही इंसान की मृत्यु हो जाती है. इस प्रजाति के सांप का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खडे हो जाते है. इसी वजह से सांप को लोगों द्वारा मार दिया जाता है. इस बारे में सर्पमित्र अन्ना में बताया कि सांप यह हमारे मित्र है. इसलिए उन्हें मारा नहीं जाना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button