* लूटपाट की घटनाओं में लगातार हो रही बढोतरी
* नागरिको में दहशत, आरोपी पुलिस शिकंजे से बाहर
अमरावती/दि. 19- शहर में इन दिनों लूटपाट की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. शुक्रवार 18 अप्रैल को अज्ञात चार युवको ने गाडगेनगर थाना क्षेत्र में चार अलग-अलग स्थानो पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. यह लूटेरे युवक मोबाईल सहित कुल 53 हजार रुपए का माल लूटकर पलायन कर गए. इस घटना से नागरिको में दहशत व्याप्त है, वहीं पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.
जानकारी के मुताबिक कठोरा बु. ग्राम निवासी मंगेश किशोर वानखडे (33) नामक युवक डवरगांव से डीजे का काम निपटाकर काम पर रहे दो युवको को छोडकर राजपुत ढाबा से जकात नाका चौक रोड पर देशमुख फार्म हाऊस के सामने पहुंचा तब तीन अज्ञात युवको ने मंगेश की गाडी के सामने पहुंचकर उससे पेट्रोल मांगा. जब मंगेश ने उन्हें आगे चलकर देने की बात कही तब एक युवक ने मंगेश की गाडी की चाबी निकाल ली और दूसरे ने मंगेश का गला पकडकर उसके पास का माल चुपचाप निकालने कहा और उसकी जेब से रेडमी कंपनी का मोबाईल और नकद 11 हजार रुपए निकाल लिए. पश्चात इन युवको ने अपने एक अन्य साथी के साथ वलगांव रोड के रजनी मंगल कार्यालय एक महिला और उसके पति को धमकाकर 10 हजार रुपए मूल्य का मोबाईल और तीन ग्राम सोने की चैन लूट ली. पश्चात ठाकरे मेडीकल के सामने रोशन काले नामक युवक और उसके दोस्त के पास से 12 हजार रुपए मूल्य मोबाईल झपट लिया. इसी तरह की चौथी घटना जिला स्टेडियम के सामने घटित हुई. जहां शंतनू वानखडे नामक युवक पैदल जा रहा था तब उसके हाथ से सॅमसंग कंपनी का 12 हजार रुपए मूल्य का मोबाईल इन युवकों ने लूट लिया और पलायन कर गए. कुछ ही समय में लूटपाट की चार घटना घटित होने से नागरिको में खलबली मच गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.