-
पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
पथ्रोट प्रतिनिधि/दि. ९ – यहां के अश्विन नवले नामक युवक ने ऑनलाइन तरीके से हेडफोन बुलाया था, लेकिन वह बॉक्स खाली निकला, जिससे युवक के साथ १ हजार ६०० रुपए की धोखाधडी हुई. इस मामले में पथ्रोट पुलिस थाने में शिकायत दी गई. पुलिस ने यह मामला सायबर सेल पुलिस को सौंपा है. लॉकडाउन काल से इस तरह के मामले ज्यादा सामने आ रहे है. ज्यादा लाभ पाने के चक्कर में ग्राहकों को नुकसान उठाना पड रहा है. पथ्रोट निवासी अश्विन नवले नामक युवक ने इससे पहले भी जरुरत के अनुसार कई बार दिल्ली की एक कंपनी से ऑनलाइन सामग्री बुलाई है, ऐसे ही दो हेड फोन इस कंपनी से ऑनलाइन बुलाए गए. परतवाडा की कुरियल कंपनी के व्यक्ति ने बीते शनिवार को सामग्री घर पहुंचाकर १ हजार ६०० रुपए लिये. अश्विन ने वह पार्सल खोलकर देखा, उस बॉ्नस में कुछ भी नहीं दिखाई दिया तब उसने डिलेवरी बॉय से तत्काल मोबाइल पर संपर्क साधा, इसपर डिलेवरी बॉय ने बताया कि इसमें कुछ नहीं कर सकते. कंपनी से आये पार्सल घर तक पहुंचाना मेरा काम है. यह जवाब पाने के बाद युवक ने पुलिस थाने में शिकायत दी.