अमरावतीमहाराष्ट्र

रिम्स हॉस्पिटल में 26 को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

अमरावती/दि.22– विदर्भ के अत्याधुनिक सभी सुविधायुक्त अस्पताल रेनबो इंस्टिटयूट ऑफ मेडिकल सायन्स यानी रिम्स हॉस्पिटल को 26 जनवरी को तीन साल पूरे हो रहे है. पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे की मुख्य उपस्थिति में ध्वजारोहण व गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. तीन साल पूर्व शहर के नामचीन 42 डॉक्टरों ने डॉ.श्याम राठी के मार्गदर्शन में अमरावती शहर के वैद्यकीय क्षेत्र में यह साहसी कदम बढाया है. रिम्स अस्पताल ने तीन साल पूरे कर चौथे साल में पदार्पण कर सामाजिक दायित्व निभाते हुए नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन शुक्रवार 26 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक किया है. इस शिविर में डॉ.प्रफुल कडू, विजय बख्तार, डॉ.श्याम राठी, डॉ.प्रसन्न राठी, डॉ.सुयोग राठी, डॉ.कल्पना राठी, डॉ.पूनम राठी, डॉ.हितेश गुल्हाने, डॉ.नीलेश चांडक, डॉ.अमित भस्मे, डॉ.नितिन जयस्वाल, डॉ.विशाल बाहेकर, डॉ.विशाल भन्साली, डॉ.राजेश शर्मा, डॉ.शैलेश जयस्वाल, डॉ.अजिंक्य जामठे, डॉ.स्वरूप गांधी, डॉ.तक्षक देशमुख, डॉ.अजय डफले, डॉ.पाटणकर, डॉ.मुस्तफा साबीर, डॉ.समीर चौधरी, डॉ.स्वप्नील शर्मा, डॉ.स्नेहल राठी, डॉ.तुषार राठी का मार्गदर्शन मिलेगा.

Related Articles

Back to top button