अमरावतीमहाराष्ट्र

दिव्यांग मतदाताओं के लिए नि:शुल्क वाहन रथ व्यवस्था

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रनिहाय उपलब्ध रहेंगे तीन वाहन

अमरावती /दि. 26– लोकसभा चुनाव के अमरावती व वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आनेवाले जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रनिहाय स्थित प्रत्येक बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं को आवश्यक सभी सुविधा उपलब्ध कर देने के चुनाव आयोग के निर्देश है. इस निमित्त जिले के सभी बुथो पर दिव्यांग रथ स्थापित कर दिव्यांग मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा न होने की दृष्टि से नि:शुल्क वाहन रथ व्यवस्था की गई है.

दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने कोई भी दुविधा निर्माण न होने के लिए विधानसभा क्षेत्रनिहाय वाहन रथ की व्यवस्था की गई है. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए कोई दुविधा निर्माण होने पर हेल्पलाईन नंबर 7588214749 पर राजेंद्र जाधवर से संपर्क करने कहा गया है. चुनाव विभाग की तरफ से बडनेरा, अमरावती, तिवसा, दर्यापुर, मेलघाट, अचलपुर, धामणगांव रेलवे और मोर्शी विधानसभा क्षेत्रनिहाय दिव्यांग रथ स्थापित किए गए है. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर वीलचेअर भी उपलब्ध की गई है. दी हुई हेल्पलाईन से विधानसभा क्षेत्रनिहाय दिव्यांग मतदाता आवश्यक सहायता ले सकते है, ऐसा जिला चुनाव अधिकारी व जिलाधीश सौरभ कटियार ने कहा है.

 

 

Related Articles

Back to top button