अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुरी-उधना समर स्पेशल ट्रेन की 34 फेरियां

बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर भी स्टॉपेज

अमरावती/दि.25 – गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीडभाड को ध्यान में रखते हुए दक्षिण-पूर्व मध्यरेल्वे ने 25 अप्रैल से 28 जून की कालावधि के दौरान पुरी-उधना-पुरी द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन शुरु करने का निर्णय लिया है. सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस विशेष एक्सप्रेस की अप व डाउन मार्ग पर 17-17 ऐसी कुल 34 फेरियां होंगी. इस ट्रेन को बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर टॉपेज रहने के चलते अमरावती शहर सहित जिले के यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
इस संदर्भ में दी गई जानकारी के मुताबिक गाडी संख्या 08471 पुरी-उधना विशेष एक्सप्रेस, 25 अप्रैल से 27 जून की कालावधि के दौरान प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को सुबह 6.30 बजे पुरी स्टेशन से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2 बजे उधना रेल्वे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं गाडी संख्या 08472 उधना-पुरी विशेष एक्सप्रेस 26 अप्रैल से 28 जून की कालावधि के दौरान प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को उधना रेल्वे स्टेशन से शाम 5 बजे रवाना होकर अगले दिन रात्रि 10.45 बजे पुरी स्टेशन पहुंचेगी. इस विशेष एक्सप्रेस को अप व डाउन मार्ग पर महाराष्ट्र में गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पालधी, अमलनेर, नंदुरबार इन स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button