
अमरावती/दि.27 – सावन महीने की गणेश चतुर्थी निमित्त श्री साई सेवाधारी पालखी समारोह समिति की ओर से श्री क्षेत्र गणपती मंदिर वायगांव पदयात्रा का आयोजन किया गया. बुधवार की सुबह 5 बजे प्रसाद कॉलोनी किरण नगर स्थित साई मंदिर से साईबाबा का अभिषेक कर सभी गणेश भक्तों ने पदयात्रा के लिए शुरुआत की. विवेकानंद कॉलोनी के गणपति मंदिर, गजानन महाराज मंदिर के सभी गणेश भक्तों ने दर्शन कर वारी की शुरुआत की.
यह वारी इर्विन चौक, नवसारी मार्ग से चांगापुर में असोरीया पेट्रोल पंप होते हुए श्री क्षेत्र वायगांव गणपती मंदिर पहुंची. यहां पर दोपहर 12 बजे की आरती की गई. वारी में रवि भगत, अनिरुद्ध क्षिरसागर, अभय असोरीया, राहुल देशमुख, ठाकूर महाराज, अतुल अडसपुरे, ऋषिकेश जाधव, शुभम कावरे, पंकज सोलंके, आशिष आकोटकर, अश्विन पारवी, पुरुषोत्तम ठाकरे, मयूर गुल्हाने, अनुराग किलेकर, राजूभाऊ ठाकरे, हर्ष कलंत्री व सभी साई भक्त सहभागी हुए थे.