अमरावतीमहाराष्ट्र

नेरपिंगलाई का गणपति ग्रामवासियों का आराध्य दैवत

रविराज देशमुख ने किया सपत्नीक पूजन

नेरपिंगलाई/ दि. 11- स्थानीय श्री गुरू गंगाधर मठ स्थित गणेशोत्सव की परंपरा 1053 साल प्राचीन है. हर साल की तरह इस साल भी जोरो शोरों के साथ गणपति बाप्पा की शोभायात्रा निकालकर बाप्पा की स्थापना की गई. श्री गुरू गंगाधर स्वामी मठ में स्थापित श्री गणेश ग्रामवासियों का आराध्य दैवत है. गणेशोत्सव के दौरान यहां विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन 10 दिनों तक किया जाता है.
भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रविराज देशमुख ने श्री गुरू गंगाधर स्वामी मठ में स्थापित गणपति बाप्पा का विधिवत पूजन व आरती अपनी पत्नी गायत्री देशमुख के साथ की और उपस्थित ग्रामवासियों को गणेशोत्सव की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर शिवशंकर शिवाचार्य स्वामी मठाधिपति, विजय गाडगे, विजय बडासे, सागर मोहोरे, इकबाल हुसैन, वर्षा गाडगे, अतुल पोटे, नीलेश इचे, प्रल्हाद पेटकर, देवराव बनकर, सागर भागवत, सोपान कानेर, श्रीकृष्ण घाटोल, राहुल कलसकर, महेंद्र राउत, प्रवीण सांगे, नीलेश बडासे, पदमाकर पाखोले सहित नेरपिंगलाई के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button