जमीन संबंधी दस्तावेज पाने आ रही दिक्कतों से राहत दिलाये
अमरावती एकता प्रॉपर्टी ब्रोकर असो. का निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – भूमि अभिलेख नजूल कार्यालय के माध्यम से जमीन संबंधी दस्तावेज पाने के लिये लोगों को दिक्कतें आ रही हैं. इन दिक्कतों से निजात दिलाने की मांग को लेकर अमरावती एकता प्रॉपर्टी ब्रोकर एंड लँड डेवलपर्स असोसिएशन की ओर से उपजिलाधिकारी डॉ. नितिन व्यवहारे को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में बताया गया कि शहर के अलग-अलग सर्वे नंबर के पटवारी की ओर से सातबारा और अलग-अलग कार्यों के लिये दिये जाने वाले आवश्यक दस्तावेज भूमि अभिलेख नजूल कार्यालय मार्फत दिये जा रहे हैं. लेकिन यह दस्तावेज पाने के लिये लोगों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा यह दिक्कतें दूर करने की मांग की जा रही है.
निवेदन सौंपते समय बलिराम निंबर्ते, नितिन अंबाडकर, किशोर भुयार,राम श्रीवास,किशोर देशमुख,राजेश भारानी,किशोर रायबोले, कैलास गिरोडकर, मुन्ना यादव, रवि वानखडे, बालू वानखडे उपस्थित थे.