अमरावती

शहर के सभी झोपडपट्टी धारकों को पीआर कार्ड दें

भुषण बनसोड की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१६ – ‘सबका साथ, सबका विकास’ इस घोषणा के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना की घोषणा हुई. किंतु यह घरकुल योजना झोपडपट्टी धारकों के लिए नहीं. क्योंकि उसमें स्वयं के मालकी की जगह अथवा झोपडपट्टी धारकों को पीआर कार्ड होगा तब भी घरकुल का लाभ मिलता है. किंतु पीआर कार्ड के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारी कुल 6 विभागों की एनओसी मांगते है और यह एनओसी हासिल करने लोग दरदर के चक्कर लगाने के बाद भी सफल नहीं होते. इस कारण पीआर कार्ड के लिए लगाई गई कुछ शर्तों को शिथिल कर झोपडपट्टी धारकों को पीआर कार्ड उपलब्ध कर देने की मांग भुषण बनसोड ने की है.
उन्होंने अपनी मांगों का निवेदन जिलाधिकारी को सौपा. इस समय भुषण बनसोड, विनोद भालेराव, संजय महाजन, दिलीप तायडे, अरुण वानखडे, करीमभाई लालुवाले, भिमराव वानखडे, अनिल वर्धे, विश्वनाथ सदाशिवे, बापुराव भोवते, अंबादास भटकर, मिलिंद लोनपांडे, अरुण वानखडे, अंबादास कोकाटे, बाबू वानखडे, विष्णु शिंदे, भिमराव ओगले, संजय इंगले, विजय देशभ्रतार, प्रमोद खंडारे, कैलास रोडगे आदि उपस्थित थे.

Back to top button