द़ृष्टिबाधितों की सहायता करने वाले शाकीर नायक का सत्कार

अमरावती/दि. १०– डेंटल कॉलेज रोड कैम्प परिसर स्थित भारतीय अंधजन संस्था के महासचिव शाकीर नायक द्वारा द़ृष्टिबाधित १०० परिवारों को अनाज वितरण करने हेतु उपक्रम चलाया जाता है. उन्होंने अब तक कई परिवारों की सहायता की है. उनका यह कार्य निरंतर शुरु रहता है. उनके द्वारा किए जा रहे इस कार्य को देखते हुए भारतीय जैन संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदर्शन गांग के हाथों शाकीर नायक का सत्कार किया गया. दिवाली के दो दिन पहले और दिवाली के दिन शाकीर नायक ने १०० से अधिक परिवारों को अनाज वितरित किया. सुदर्शन गांग ने शॉल व पुस्तक प्रदान कर शाकीर नायक का सत्कार किया. इस अवसर पर प्रदीप जैन, जगदीश सायसिकमल, सुभाष गावपांडे, रामप्रकाश गिल्डा, प्रमोद जाधव, दिलीप करवा, गोविंद कासट उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन संस्था के कोषाध्यक्ष सुभाष गावपांडे ने किया