मेरी आगामी शिक्षा इसी शाला में हो ऐसा मुझे दिल से लगता है
वीर वामनराव जोशी प्राथमिक शाला के छात्र अनिमेश खडसे ने व्यक्त किया मनोगत
* कक्षा चौथी के विद्यार्थियों का हुआ विदाई समारोह
अमरावती /दि. 17– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचालित वीर वामनराव जोशी प्राथमिक शाला में संस्था के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य और शालेय समिति अध्यक्षा डॉ. माधुरी चेंडके के मार्गदर्शन में शाला में मुख्याध्यापक दिलीप सदार व समस्त कर्मचारियों द्वारा कक्षा चौथी के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन हाल ही में किया गया. इस समारोह में कक्षा चौथी के छात्र अनिमेश खडसे ने कहा कि, मुझे मेरी शाला और मेरे शिक्षक काफी अच्छे लगते है. मेरा इसके बाद भी शिक्षण इसी शाला में हो, ऐसा मुझे दिल से लगता है या फिर हमारे यही शिक्षक हमें पढाने दूसरे शाला में आए, ऐसी इच्छा इस नन्हे छात्र ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कही.
बालवाडी से लेकर लगातार 6 साल एक ही शाला में शिक्षा ले रहे बालको को शाला के साथ अपनी कक्षा के दोस्तो व शिक्षको के साथ काफी अपनापन हो जाता है. बालवाडी में माता-पिता हाथ पकडकर रोते हुए शाला में आकर बैठनेवाले अनेक छात्र शाला के वातावरण में घुमिल जाते है. यह उन्हें भी पता नहीं चलता और यहीं से उनके शैक्षणिक सफर की शुरुआत होती है. देखते ही देखते अनेक साल बीत जाते है और विद्यार्थी चौथी की परीक्षा भी देते है. अब उन्हें पांचवी के लिए दूसरी शाला में जाना पडेगा इन विचारों से शाला के अनेक विद्यार्थी चिंतित हो जाते है. शाला में हुए इस विदाई समारोह कार्यक्रम में कक्षा चौथी की पलक मारोडकर, स्वरा येलने, काव्या पिंजरकर, आदर्श किरेकार, नव्या झांजोटे, गौरी गुल्हाने, शिवानी पाल, दीशा गवई, छात्र अनिमेश खडसे आदि ने शाला के प्रति और शिक्षको के प्रति अपने संबोधन में भावना व्यक्त की. इस अवसर पर शाला के पूर्व विद्यार्थी ईश्वर हेमने और उनकी बेटी धनश्री हेमने भी विशेष रुप से उपस्थित रही. कक्षा चौथी के शिक्षक सचिन वंदे और मोनिका पाटिल ने सभी विद्यार्थियों आगामी शैक्षणिक सफर के लिए शुभेच्छा दी. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन सुजित खोजरे व आसावरी सोवले ने किया. कार्यक्रम में शाला के दिलीप सदार, मोनिका पाटिल, ज्योति मडावी, सुजित खोजरे, सचिन वंदे, आसावरी सोवले, अभय खंडारे, अश्विनी सावरकर, विलास देठे, अमोल पाचपोर, चित्रा विघे, सीमा काले तथा पालको में नामदेव मारोडकर, संतोष खंडारे, प्रभाकर सहारे, सचिन सातपुते, सुधीर गवई, अशोक बावने, जयश्री येलने, ज्योति झांजोटे, प्रवीण सावले, रेखा दूबे, पूजा गनथडे, मनीषा तुपटकर, दुर्गा खडसे, लता सावले, अर्चना वानखडे, नेहा खडसे, साधना तायवाडे, रामकृष्ण कलाने, गोपाल गायकवाड, रवि खडसे आदि उपस्थित थे.