इग्नो अभ्यासक्रम की प्रवेश प्रक्रिया शुरु
एससी-एसटी संवर्ग के छात्रों को प्रवेश शुल्क में छूट
अमरावती/दि.15– इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यापीठ नई दिल्ली के अमरावती अभ्यास केंद्र अंतर्गत जुलाई 2022 से शुरु होने वाले सत्र के लिए इग्नो अभ्यासक्रम की प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है. जिसके लिए पदव्युत्तर एमए (इतिहास, राज्यशास्त्र, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रामीण विकास, इंग्रजी, हिंदी, तत्वज्ञान, दूर शिक्षण, समाज कार्य, जर्नलिझम व मास कम्युनिकेशन), स्नातक अभ्यासक्रम सामान्य (कला, वाणिज्य, पर्यटन, व्होकेशनल पर्यटन प्रबंधन), स्नातक अभ्यासक्रम ऑनर्स (अर्थशास्त्र, इतिहास, राज्यशास्त्र, मानसशास्त्र, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, इंग्रजी, हिंदी), वाणिज्य स्नातक (लेखा व वित्त), पदव्युत्तर पदविका (आपत्ती व्यवस्थापन, व्यवसाय संगठन, ग्रामीण विकास व ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, फायनॉन्सियल मैनेजमेंट, ऑपरेशन मैनेजमेंट व फायनॉसियल मार्केट मैनेजमेंट), पदविका (पर्यटन, एचआईवी एण्ड फैमिली एज्युकेशन), प्रमाणपत्र (आपत्ति व्यवस्थापन, फु्रड एण्ड न्यूट्रीशन, ह्युमन राईट्स, गायडन्स, न्यूट्रीशन एण्ड चाईल्ड केअर, कंझुमर प्रोटेक्शन, फक्शनल डेवलपमेंट, एग्रीकल्चर पॉलिसी) आदि अभ्यासक्रम के लिए इग्नो के वेबसाईट पर 31 जुलाई तक आवेदन स्विकारे जा रहे है. छात्रों को प्रवेश शुल्क इंटरनेट बैंकिंग, डेबीट, के्रडिट, एटीएम कार्ड के माध्यम से भरना है. अनुसूचित जाति व जमाति संवर्ग के छात्रों को प्रवेश शुल्क में छूट दी गई है. संबंधित जानकारी वेबसाईट पर उपलब्ध है. विद्यापीठ के इग्नो अभ्यास केंद्र में सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक संपर्क कर सकते है. ऐसी जानकारी इग्नो अभ्यास केंद्र की समन्वयक डॉ. वर्षा नाठार ने दी.