अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डॉ. रवि भूषण पर हुए हमले का आईएमए ने किया निषेध

शहर के सभी डॉक्टर हुए लामबंद, जिलाधीश व सीपी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.16 – बीती रात स्थानीय इर्विन अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के तौर पर कार्यरत डॉ. रवि भूषण पर कुछ असामाजिक तत्व द्वारा जानलेवा हमला किया गया था. जिसका आज शहर के सभी डॉक्टरों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए कडे शब्दों में निषेध जताया. साथ ही आईएमए की अमरावती शाखा द्वारा इस संदर्भ में जिलाधीश सौरभ कटियार एवं शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से मुलाकात करते हुए उन्हें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन सौंपा.
इस समय आईएमए के प्रतिनिधि मंडल ने डॉ. रवि भूषण पर हुए प्राणघातक हमले का निषेध करने के साथ ही आये दिन डॉक्टरों के साथ मरीजों के परिजनों द्वारा की जाने वाली मारपीट पर भी चिंता जतायी. साथ ही मरीजों की सुरक्षा हेतु दिन-रात काम करने वाले डॉक्टरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने पर जोर दिया. इसके अलावा सभी डॉक्टरों ने डॉ. रवि भूषण पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई करने की मांग उठाई.
ज्ञापन सौंपते समय आईएमएए अमरावती की अध्यक्षा डॉ. अनुपमा देशमुख, सचिव डॉ. श्रमिष्ठा बेले, कोषाध्यक्ष डॉ. तृप्ति दानखेडे, आईएमए के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश ठाकरे, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धीरज मुरके, प्रदेश सचिव डॉ. संदीप दानखेडे, आईएमए अमरावती की निर्वाचित अध्यक्षा डॉ. अलका कुथे, पूर्व अध्यक्ष डॉ. अश्विनीकुमार देशमुख, मेडिकल जॅस्टिंग प्रिव्हेन्शन सेल के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के साथ ही डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, डॉ. कल्पना राठी, डॉ. भूषण सगणे, डॉ. सोनाली शिरभाते, डॉ. अद्वैत महल्ले, डॉ. शैलेश बारबदे, डॉ. रश्मी कहार, डॉ. खालिद जमील, डॉ. नितीन बरडीया, डॉ. सौरभ अंबाडेकर, डॉ. भूपेश भोंड, डॉ. आनंद काकाणी, डॉ. अनुराधा काकाणी, डॉ. मोनाली ढोले, डॉ. संगीता सालुंके, डॉ. मुलमुले, डॉ. जयंत पांढरीकर, डॉ. अनिल रोहणकर, डॉ. अनिल मालपे, डॉ. रंजिता मालपे, डॉ. मनीष राठी, डॉ. निलेश बारब्दे, डॉ. जे. पी. बनकर, डॉ. अविनाश चौधरी, डॉ. अनुपम राठोड एवं शहर के कई वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे.

Back to top button