अमरावतीमुख्य समाचार

गौ सदन में गौमाता परिक्रमा भवन का लोकार्पण 16 को

गौरक्षण संस्था का नगर को एक और उपहार

* गौसेवा के 133 बरस पूर्ण
अमरावती/ दि. 12- श्री गौरक्षण अमरावती के गौ सदन दस्तूर नगर में सप्त गौमाता गोपालकृष्ण प्रदक्षिणा धाम का सोमवार 16 अक्तूबर को लोकार्पण होने जा रहा हैं. परम पूज्य सदगुरू आचार्य जीतेंद्रनाथ महाराज के करकमलों द्बारा गोपालकृष्ण भगवान का श्री पूजन एवं धाम का लोकार्पण सबेरे 11.30 बजे अभिजीत मुहूर्त में होने की जानकारी प्रकल्प प्रमुख श्रीनारायण लढ्ढा ने दी. इस शुभ अवसर पर संत कंवरराम साहिब के चतुर्थ ज्योत साईं राजेशलाल जी कंवर एवं संत डॉ. संतोष महाराज दीप प्रज्वलन तथा गौमाता पूजन करेंगे. उन्होंने बताया कि अनुष्ठान के मुख्य यजमान प्रसिध्द बिल्डर सुभाष तलडा हैं.
आनंदोत्सव में सभी गौ तथा धर्मप्रेेमियों से उपस्थित रहने का अनुरोध अध्यक्ष एड. आरबी अटल, उपाध्यक्ष रामस्वरूप हेडा, सचिव दीपक मंत्री, प्रकल्प प्रमुख श्रीनारायण लढ्ढा और गौरक्षण संस्था की समस्त कार्यकारिणी ने किया हैं. उल्लेखनीय है कि संस्था अपनी अविरत गौसेवा के 133 वर्ष पूर्ण करने जा रही हैं. उसी प्रकार संस्था अपने सत्कार्य का श्रेय सहृदयी दानदाताओं को प्रदान करती हैं. संस्था के अनेक उपक्रम चल रहे हैं. पिछले सप्ताह वसा संस्था के घायल पशु-पक्षियों के चिकित्सा व राहत केंद्र में शेड एवं पशु एम्बुलेंस का लोकार्पण हुआ था.

Related Articles

Back to top button