‘जय हनुमान ज्ञान गुण सागर…. ’

अमरावती/दि.23- रवि नगर संकटमोचन हनुमान मंदिर में 15 वर्षो से शुरू हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ की परंपरा का रविवार को माउली सरकार जगतगुरू राम राजेश्वराचार्य जी की उपस्थिति और रामप्रिया श्री जी के मुखारविंद निर्वहन किया गया. हजारों की संख्या में भाविकों ने 11 बार हनुमान चालीसा पढा. काक भूशंडी रामायण पाठ भी किया. इस समय सांसद नवनीत राणा भी सहभागी हुई. उसी प्रकार मविआ उम्मीदवार बलवंत वानखडे को लेकर कांग्रेस विधायक यशोमती ठाकुर भी पहुंची. मंदिर पदाधिकारियों ने उनका आदर सत्कार किया.

Back to top button