अमरावती/दि.27 – जमीयत उलेमा ए हिंद की ओर से गत रोज बाद नमाजे मगरीब शाम 7.30 बजे अब्दूल्ला फंक्शन हॉल में समाज में सुधार लाने से संबंधित मसलों पर विचार-विमर्श करने के लिए ईसलाही माशरा का आयोजन किया गया. जिसके तहत जमीयत उलेमा ए हिंद के महाराष्ट्र सदर मरहुम हजरत मौलाना मुस्ताकीम ऐहसन आजमी के ईन्तेकाल पर ताजीयत बैठक का भी आयोजन किया गया. इस आयोजन में मेहमान ए मुकरीर जमीयत उलेमा ए हिंद के महाराष्ट्र तंजीम के नाजीम हजरत मौलाना मुफ्ती हफीजउललाह हाफिज कासमी ने समाज सुधार के विषय को लेकर अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता जमीयत के विदर्भ अध्यक्ष हाफीज जमितुल्ला शेख ने की.
कार्यक्रम में शहर व जिले के उलमाए कराम बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. जिस में मौलाना हजरत मुस्ताकीम सहाब के जमीयत उलेमा ए हिंद सत्तावन साला कुरबानी व उनकी सामाजिक खिदमत समाज पर रौशनी डाली गई. साथ ही आज के हालात में समाज में सुधारु शिक्षा को बढावा देने पर विचार विमर्श किया गया, कार्यक्रम में युवा पीढ़ी को नशिली पदार्थ से बचने की शिक्षा दी गई, कार्यक्रम के आखिर में इतवारा बाज़ार के इमाम व खतीब मौलाना महमूद खान ने दुआ की. कार्यक्रम का संचालन कारी साजिद ने किया, वही कार्यक्रम को सफ़ल बनाने मे जमीयत उलेमा ए हिंद के हाफीज सुलेमान मन्सुरी, मौलवी मुश्ताक अशरफी, कारी साजीद मुफ्ती मन्सुरी हाजी मो. निसार, हाजी अकील खॉँ मसालेवाले, हाजी नजीर खो बीके, ताजोददीन आदी एहसानोददीन, सलीम भाई मन्सुरी, मौलवी समद कुरेशी, हाजी हारुन खॉँ, शेख नूर बडनेरा व सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने अथक प्रयास किए.