-
मध्यम बांध भी तेजी से भर रहे
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – विगत कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते जिले के सभी छोटे-बडे व मध्यम बांधों में अच्छाखासा जलसंग्रहण हो चुका है और बांधों का जलस्तर बढने लगा है. जिले के सबसे बडे अप्पर वर्धा बांध में 67.45 फीसद जलसंग्रहण है. वहीं मध्यम प्रकल्पों के तहत शहानूर में 74.91, चंद्रभागा में 79.25, पूर्णा में 72.97, सापन में 74.84 तथा पंढरी में 9.68 फीसद जलसंग्रहण है. इसमें से पूर्णा प्रकल्प के दो दरवाजों को 5 सेमी तक खोलकर प्रति सेकंड 7.75 दलघमी पानी छोडा जा रहा है.
इस समय अमरावती जिले के एकमात्र व सबसे बडे प्रकल्प अप्पर वर्धा बांध में 67.45 फीसद जलसंग्रहण है. इस बांध की कुल जलसंग्रहण क्षमता 564.05 दलघमी है और यहां पर इस समय 380.47 दलघमी जलसंचय उपलब्ध है. इस वक्त बांध में जलस्तर 340.26 मीटर तक पहुंच गया है. वहीं जिले के पांच मध्यम प्रकल्पों शहानुर में 34.39, चंद्रभागा में 32.59, पूर्णा में 25.21, सापन में 28.89 व पंढरी 5.45 दलघमी जलसंग्रहण है.