अमरावती

हाफ मैराथॉन में किरण म्हात्रे व प्राजक्ता गोडबोले ने मारी बाजी

महिला गुट में अमरावती की जलवंती जामुनकर रही तीसरे स्थान पर

* विजेताओेें पर लाखों रूपयों के ईनाम की बारिश
* शहर में अटल दौड ने रचा इतिहास, स्पर्धा में शामिल हुए 2235 धावक
* समूचे राज्य से आए स्पर्धक, स्पर्धा को मिला शानदार प्रतिसाद
अमरावती/ दि. 26 – देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती उपलक्ष्य में गत रोज तुषार भारतीय मित्र मंडल व्दारा गुुरुकुल बहुउद्देशीय संस्था के सहयोग से अटल दौड हाफ मैराथॉन स्पर्धा का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विविध आयुगुट के करीब 2 हजार 235 धावकों ने हिस्सा लिया, जिनमें राज्य सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए धावक स्पर्धकों भी समावेश था. स्पर्धा के पश्चात अटल दौड 21 किमी. हाफ मैराथॉन में पुरुष गुट से परभणी के किरण म्हात्रे तथा महिला गुट से प्राजक्ता गोडबोले विजयी रहे. इसके साथ ही अमरावती की जलवंती जामनुकर महिला गुट से हाफ मैराथॉन में तीसरे स्थान पर रही. वहीं पुरुष गुट से अमरावती के देवानंद दाडगे छटवें स्थान पर विजेता रहे. अलग-अलग आयुगुट मेें हुई इस स्पर्धा में विजेताओे को 5 लाख रूपए के इनाम वितरित किए गए. साथ ही इससे पहले स्पर्धा जारी रहने के दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर धावक स्पर्धकों का भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व्दारा पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया गया.
अटल दौड हाफ मैराथॉन स्पर्धा का रविवार की सुबह 6 बजे नेहरु मैदान से प्रारंभ हुआ. जब राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोेंडे, पूर्व राज्य मंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल एवं डॉ. रणजीत पाटील, विधायक प्रताप अडसड, स्पर्धा के आयोजक तुषार भारतीय, भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, उपाध्यक्ष राजेश वानखडे, ख्यातनाम विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे, पूर्व महापौर चेतन गावंडे व संजय नरवणे, पूर्व सभापति राधा कुरिल व चेतन पवार, पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे तथा संगठन मंत्री प्रा. रवींद्र खांडेकर की प्रमुख उपस्थिति के बीच भगवा झंडा लहराकर इस स्पर्धा का उद्घाटन किया गया.
इस स्पर्धा का आयोजन 3, 5, 8, 10 और 21 किमी की दूरी हेतु किया गया था. जिसमें 21 किमी. की हाफ मैराथॉन स्पर्धा के सभी आयुगुट के लिए खुली थी. वहीं अन्य स्पर्धाओं का आयोजन अलग-अलग आयुगुट के हिसाब से किया गया था और सभी धावकों ने अपने लिए पहले से तय रुट पर स्पर्धा का शुभारंभ होते ही फर्राटा भरना शुरु किया. इस समय जहां एक ओर धावकोें का उत्साह बढाने के लिए हजारोें दर्शक नेहरू मैदान पर मौजूद थे. वहीं दौड स्पर्धा जारी रहने के दौरान मार्ग में जगह-जगह पर तुषार भारतीय मित्रमंडल व भाजपा कार्यकर्ताओें ने स्पर्धकों पर पुष्पवर्षा की.
इस दौड के मार्ग का नियोजन हव्याप्र के शारीरिक शिक्षक प्रा. अतुल पाटिल और ठाकुर सर की टीम ने किया था. स्पर्धा में अमरावती जिले के अलावा अकोला, वाशिम, बुलढाणा, यवतमाल, नागपुर, जलगांव, भुसावल, वर्धा, गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर सहित विभिन्न जिलोें के स्पर्धक शामिल हुए थे. स्पर्धा में शामिल धावकों को टी शर्ट, बैच आयोजकों द्बारा दिए गए थे. साथ ही उनके लिए नाश्ते और पेयजल तथा मेडीसीन की व्यवस्था भी की गई थी. इस स्पर्धा में बच्चों से लेकर बुढों तक सभी ने बढचढकर हिस्सा लिया. जिनमें से विजेता स्पर्धकों को आयोजन पश्चात नेहरु मैदान पर पुरस्कृत किया गया. इस समय करीब 5 लाख रुपयों की इनामी राशि वितरित की गई.
इस स्पर्धा के पश्चात 14 वर्ष से कम आयुगुट के लिए हुई 3 किमी. की दौड में जयेश पाटील (जलगांव), प्रद्युम्न कोकाटे, महेश पांडे (मुंबई), अभय मस्के, नमन अवचर (नागपुर) व चेतन माहोरे (अमरावती) व महिला गुट में एश्वर्या पलसखेडे व सेपल चौधरी (शेलु), नीता तिजारे (नागपुर), मनवा पावडे (अमरावती), सानिका शिंगनजुडे (तिवसा) व माही झगडे (अमरावती) को पुरस्कृत किया गया.
16 वर्ष आयुगुट के लिए हुई 3 किमी. की दौड स्पर्धा में पुरुष गुट से अंकित इदोरिया (नाशिक), निलेश ढोरे (नागपुर), मंगेश खंडार (नागपुर), यश कटरे (वर्धा), प्रथमेश देमशुख (वाशिम) व गणेश् वावनेर (जालना) तथा लाजो सरोज (नाशिक), खुशी यवले (वरुड), श्वेता चारथड व संस्कृति बोकरे (नांदगांव), दिशा यादव (अमरावती) व नंदिनी ढगे (नांदगांव)े को पुरस्कृत किया गया.
20 वर्ष से कम आयुगुट में 8 किमी. वाले दौड स्पर्धा में पुरुष वर्ग से रोहित कदम (पुसद), ललित गावंडे (अमरावती), भावेश खंडार (नागपुर), विजय धावरा (शिरपुर), गंर्धव धावडे (नागपुर) व सागर सिंधपुरे (भंडारा) तथा महिला वर्ग से शेवंता पावरा, सलोनी लव्हाडे, मिताली भुयार, अंजली मडावी, तृप्ती पटेल व भारतीय बोरकर ने बाजी मारी.
सभी आयुवर्ग की महिलाओं हेतु आयोजित 10 किमी. दौड स्पर्धा में ज्योति चव्हाण (नागपुर), पुजा कतरु (धामणगांव), रिया दोहीतारे व तेजस्विनी लामकने (नागपुर), दीपा उईके (अमरावती) व वर्षा प्रजापति (ठाणे) तथा 45 वर्ष आयुगुट वाली महिलाओं हेतु आयोजित 5 किमी की दौड स्पर्धा में प्रमिला लामकाने (धारणी), शारदा भोयर (नागपुर), ऋतुजा उईके (धारणी), अमिषा बत्रा, कल्पना नांदूरकर व शुभांगी चव्हाण (अमरावती) ने पुरस्कार हासिल किए.
इसके अलावा सभी आयुगुट के महिलाओं व पुरुषों हेतु आयोजित 21 किमी. की हाफ मैराथॉन स्पर्धा में पुरुष गुट से किरण म्हत्रे (परभणी), प्रल्हाद दनावत (औरंगाबाद), सन्नी फुसाटे (वर्धा), दिनेश पाटील (नाशिक), संविधान हिवराडे (अकोला) व देवानंद दाडगे तथा महिला गुट से प्राजक्ता गोडबोले, ज्योती पाल, जलवंती जामुनकर, हर्षिका तुमसरे, योगिता तांबटकर व शर्मिला कदम ने बाजी मारी.

* एक ही परिवार की तीन पीढी ने लगाई दौड
गत रोज अमरावती में हुई अटल दौड हाफ मैराथॉन स्पर्धा में सोनटक्के परिवार की तीन पीढियों के पांच सदस्यों ने एक साथ हिस्सा लिया. जिनमें 86 वर्षीय कृष्णराव सोनटक्के उनके बेटे व बहू सतीश व प्रणाली सोनटक्के तथा पोते-पोती मित व सिद्ध सोनटक्के का समावेश था. इसके साथ ही विशेष उल्लेखनीय यह भी रहा कि इस हाफ मैराथॉन स्पर्धा में कई बुजुर्गजनों के साथ ही दिव्यांगजनों ने भी बडे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और अपनी क्षमता आयुगुट के हिसाब से अलग-अलग दूरी वाली दौड लगाई.

Related Articles

Back to top button