अमरावतीमहाराष्ट्र

‘यशोमती चषक’ अंडर 40 में कुनाल व अंडर 14 सिंगल मंदार ने मारी बाजी

जिलास्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में लक्ष्य एकेडेमी के खिलाडियों का रहा वर्चस्व

अमरावती /दि.23– स्थानीय जिला स्टेडियम में अल्फा एकेडेमी, ब्रूमास्टर स्पोर्टस एकेडेमी व अनिकेत देशमुख की ओर से जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा 2024 यशोमती चषक का आयोजन 17 से 19 फरवरी के बीच किया गया. इस स्पर्धा मेें लक्ष्य एकेडेमी के खिलाडियों ने अपने जबरदस्त खेल से पुरे मैच के दौरान वर्चस्व बना कर पुरस्कार प्राप्त किया.
स्पर्धा के दौरान अंडर 40 डबल में कु्रनाल फुलेकर व सचीन राऊत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी तरह अंडर 14 सिंगल में मंदार महेश मेश्राम ने पहला स्थान प्राप्त किया. वही अंडर 14 सिंगल रनरअप अर्थव संजय कचरे रहे.अंडर 11 सिंगल के रनरअप के रुप में मानवी यशवंत रामटेके, गु्रप में दुसरा पुरस्कार अंडर 11 में जिलास्तरीय स्पर्धा में मैत्रेयी यशवंत रामटेके व मिक्स डबल ओपन बैडमिंटन में काशिफ को तिसरा स्थान मिला. एकेडेमी के खिलाडियों की उपलब्धी पर सभी ने इनका अभिनंदन किया.

Back to top button