![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/solar.jpg?x10455)
* सेलू तहसील के जुवाडी गांव की घटना
* नांदगांव खंडे. के गणेशपुर का निवासी था मजदूर
अमरावती/वर्धा/दि. 12 – इन दिनों सौर उर्जा का उपयोग करने का चलन काफी अधिक बढ गया है. इसके तहत घरों के साथ ही निजी उद्योगों व बडे कारखानों में भी सौर उर्जा का प्रयोग किया जाने लगा है. ऐसे में सोलर पैनल लगाकर देनेवाली कंपनियां भी बढ गई है. परंतु इन कंपनियों में सोलर पैनल लगाने का काम करनेवाले युवक सर्वसाधारण परिवारों से वास्ता रखते है. जिनके पास सोलर पैनल लगाने से संबंधित काम का कोई प्रशिक्षण भी नहीं होता. उसकी वजह से कई बार स्थिति खतरनाक भी साबित होती है. ऐसी ही एक घटना वर्धा जिले की सेलू तहसील के जुवाडी स्थित जिनिंग प्रेसिंग संस्था में सोलर पैनल लगाते समय घटित हुई. जब 30 फीट उंची छत पर सोलर पैनल लेकर चढ रहे अमरावती जिले के नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत गणेशपुर गांव निवासी आकाश संजय निंबालकर (28) का संतुलन अचानक ही बिगड गया और वह सीधे उपर से नीचे आ गिरा. इस समय सिर पर गहरी चोट लगने की वजह से आकाश निंबालकर की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही आकाश के परिजन तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने घर का इकलौता बेटा रहनेवाले आकाश की मौत को लेकर आक्रोश जताना शुरु किया.
पता चला है कि, उस समय आकाश को काम पर रखनेवाली नागपुर स्थित जेसीस ग्रीन एनर्जी कंपनी ने किसी भी तरह की जिम्मेदारी स्वीकार करने से मना कर दिया. साथ ही आकाश के पिता को महज 50 हजार रुपए का लालच देते हुए इस मामले को रफादफा करने के लिए कहा गया. परंतु इसकी जानकारी मिलते ही संभाजी ब्रिगेड के तुषार उमाले ने तुरंत मौके पर पहुंचकर संबंधित कंपनी के अधिकारियों को जमकर आडेहाथ लिया. साथ ही मृतक मजदूर के परिजनों को न्याय मिलने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देने की भूमिका अपनाई. जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने मृतक मजदूर के परिवार को 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देना मान्य किया. पश्चात शाम के समय पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरु की गई.