एलसीबी का वर्धा नदी के क्षार घाट पर छापा, 1.72 लाख का माल जब्त
13 वाहन लिए कब्जे में, 4 आरोपी गिरफ्तार
* 14 आरोपी हुए फरार
अमरावती/दि. 6 – तिवसा तहसील के परतोडी गांव के सामने वर्धा नदी क्षार घाट पर अवैध रुप से रेती की तस्करी करनेवालों के खिलाफ ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने बडी कार्रवाई की है. इसमें 13 वाहनों सहित 1 करोड 72 लाख 90 हजार रुपए का माल जब्त किया गया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि 14 अन्य फरार बताए जाते है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम वडरपुरा निवासी सुनील रामदास घोगरे (44), चांदुर रेलवे के शेंदरीपुरा निवासी मंगेश पुंडलिक बरडे और फ्रेजरपुरा निवासी पीरु मोहम्मद जानीवाले (40), रामा महादेव चौधरी (45) है. जबकि अरशद अली आबिद अली सहित 14 लोग फरार बताए जाते है. शनिवार 4 अप्रैल को तिवसा तहसील में यह कार्रवाई की गई. क्षार घाट रेत उत्खनन के लिए खुला न रहने के बावजूद अरशद अली अवैध रुप से पोकलेंड की सहायता से रेत निकालकर ट्रक में भरने का काम कर रहा था. अपराध शाखा ने परतोडी गांव पहुंचकर यह कार्रवाई की. इस घाट पर ट्रक, ट्रैक्टर, ट्रॉली के साथ कतार में खडे थे. इसमें चलनी के जरिए रेत छानने का भी काम शुरु था. संबंधितो के पास रेत उत्खनन व यातायात का कोई भी लाईसेंस नहीं था. एलसीबी के दल ने चार लोगों को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया. जबकि 14 अन्य फरार हो गए. यह रेत उत्खनन का काम अरशद अली आबिद अली के माध्यम से शुरु रहने की बात जांच में सामने आई. घटना स्थल से 8 ट्रक, दो पोकलेंड, दो ट्रैक्टर, एक दुपहिया, चार मोबाईल सहित कुल 1 करोड 72 लाख 90 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे, उपनिरीक्षक सागर हटवार, मुलचंद भांबुरकर, अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे, संजय प्रधान के दल ने की.