अमरावती

शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख की 57 वीं पुण्यतिथि निमित्त

बलीराजा आत्मसम्मान दौड़ उत्साह से

* श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय का आयोजन
अमरावती/दि.11– शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख की 57 वीं पुण्यतिथि निमित्त श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय अमरावती व श्री शिवाजी बहुउद्देशीय उच्च माध्यमिक शाला अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में बलीराजा आत्मसम्मान दौड़ का आयोजन किया गया था. जिसके अनुसार यह दौड़ 10 अप्रैल की सुबह 7 बजे श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय अमरावती से शुरु हुई.
श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती के उपाध्यक्ष एड. गजानन पुंडकर की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में उदघाटक के रुप में हेमंत कालमेघ व प्रमुख अतिथि के रुप में शिवाजी शिक्षण संस्था के स्वीकृत सदस्य नरेश पाटील, व बलीराजा दौड़ के आयोजक महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजली ठाकरे व शिवाजी बहु. उच्च माध्यमिक शाला के मुख्याध्यापक सुधीर मालवे उपस्थित थे. बलीराजा आत्मसम्मान द़ौड़ इस कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहब देशमुख की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण कर की गई.
श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष एड. गजानन पुंडकर व उपस्थित मान्यवरों के हाथों सामूहिक क्रीड़ा ज्योत प्रज्वलित की गई. पश्चात श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय की छात्रा श्रुती बडेरे ने अ.भा. आंतर विद्यापीठ स्पर्धा में मल्लखाम क्रीड़ा प्रकार में पदक प्राप्त किया. पश्चात उदघाटक हेमंत कालमेघ ने बलीराजा आत्मसम्मान दौड़ की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की.
इस बलीराजा आत्मसम्मान दौड़ में आंतर महाविद्यालयीन व शाला के 400 से अधिक खिलाड़ी विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. इनमें पुरुष गुट व महिला गुट जुनिअर गट के लिए 2 व सीनियर गट के लिए 3 किलोमीटर ऐसी पद्धति से आंतरपार कर दौड़ हुई. इस दौड़ के बाद सभी सहभागी विद्यार्थियों को मान्यवरों के हाथों सहभागी होने का प्रमाण पत्र दिया गया. बलीराजा दौड़ कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन संदीप इंगोले ने किया. वहीं इस बलीराजा आत्मससम्मान दौड़ के लिए श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय व श्री शिवाजी बहुउद्देशीय उच्च माध्यमिक शाला के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थियों ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button