शिरजगांव में प्याज और गेहूं का नुकसान
शिरजगांव कसबा/दि. ३- चांदूर बाजार तहसील के शिरजगांव कस्बा क्षेत्र में शनिवार देर रात से शुरू लगातार बेमौसम बारिश ने चारों ओर कहर बरपा रखा है. रात से लगातार हो रही बेमौसम बारिश से किसान हताश व निराश हो चुके हैं. खेतों में खडी फसल बर्बाद होने की कगार पर है. २९ अप्रैल की शाम से मौसम के बिगडते मिजाज के साथ आंधी और तूफान के साथ बेमौसम बारिश ने दस्तक दी, जो रविवार की सुबह तक जारी रही. वहीं प्याज की फसल भी तैयार हो चुकी है जिसे अब बेमौसम बारिश का जबरदस्त फटका बैठ रहा है. जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान सहन करना पड रहा है. पिछले कुछ दिनों से बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता और बढा दी है. आर्थिक तंगी झेल रहा किसान फिर एक बार आर्थिक संकट में फंस चुका है. शनिवार देर रात से शुरू हुई बेमौसम बारिश से गेहूं और प्याज की फसल लगभग ४० प्रश. बर्बाद हो चुकी है. जिसके कारण किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ने लगा है, किसान फिर सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.