अमरावतीमहाराष्ट्र

अकोला में रील बनाने के लिए चुराई आलिशान कार

शहर के विख्यात शाला के चार विद्यार्थियों ने अन्य एक साथी के साथ दिया अंजाम

* अकोला पुलिस ने पांचो को गिरफ्तार कर तीन कार की जब्त
अकोला/दि. 9– कुछ नया करने की चाह और फैशन युग के साथ महंगी कार में रील बनाने के लिए शहर की एक विख्यात शाला के चार विद्यार्थियों ने एमआईडीसी परिसर से तीन महंगी आलिशान कार उडा ली. इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर कार के साथ रील तैयार की. लेकिन शोरुम से चुराई हुई कार को वहां के कर्मचारी ने देख लिया. इस कारण घटना प्रकाश में आई. एमआईडीसी पुलिस ने चार नाबालिग छात्र सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन कार जब्त की है.

जानकारी के मुताबिक एमआईडीसी थाना क्षेत्र के महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का एक कर्मचारी अपने दोस्त के साथ मोटर साईकल पर जा रहा था. तब उसे महिंद्रा फोर विलर स्टॉक यार्ड में बिना नंबर की एक्स 700 नई कार शिवनी विमानतल की तरफ जाती हुई दिखाई दी. गाडी में दो लोग सवार थे. महिंद्रा के कर्मचारी ने आवाज देकर गाडी रोकने का प्रयास किया. लेकिन वे गाडी न रोकते हुए भाग गए. इस कारण महिंद्रा का यह कर्मचारी वहां से कंपनी के कार शोरुम के स्टॉक यार्ड में गया. वहां पहुंचकर उसने देखा तब एक्सयूवी 700 यह लाल रंग की कार उसे दिखाई नहीं दी. इस कारण यह कार उन अज्ञात लोगों ने चुराई रहने की शिकायत एमआईडीसी थाने में दी गई. अधिक जांच करने पर शोरुम के स्टॉक यार्ड से दो महिंद्रा एक्सयूवी 700 और एक महिंद्रा स्कार्पिओ एनझेड 2 ऐसी तीन महंगी कार गायब दिखाई दी. इस कारण शोरुम की तरफ से सोमवार को एमआईडीसी थाने में शिकायत दर्ज की गई. इस शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह, अप्पर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे और एसडीपीओ सतीश कुलकर्णी के मार्गदर्शन में निरीक्षक वैशाली मुले ने जांच शुरु की. जांच के दौरान पता चला कि, यह तीनों महंगी कार नाबालिग युवको ने चुराई है. इन वाहनों की चोरी नाबालिगो ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए की रहने की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह ने दी. यह कार्रवाई निरीक्षक वैशाली मुले, उपनिरीक्षक सुरेश वाघ, एएसआय विजय जामनिक, राठोड व जमादार विजय अंभोरे, अजय नागरे, मोहन दराले, सुनील टाकसाले, उमेश इंगले, मोहन भेंडारकर, भूषण सोलंके, अनूप हातोलकर, सविन धनबहादूर, नीलेश वाकोडे के दल ने की.

* पांच लोग गिरफ्तार
पुलिस ने इस प्रकरण में अकोला के कलाल चाल निवासी मिर्झा अबेद मिर्झा सईद बेग सहित चार नाबालिग युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से तीनों चोरी की कार जब्त कर ली है. इनमें दो कार की कीमत प्रत्येकी 26 लाख रुपए और एक कार की कीमत 17 लाख रुपए है. इस घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई दो मोटर साईकिल भी पुलिस ने जब्त की है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button