अमरावती

महापालिका ने निकाली भव्य-दिव्य तिरंगा जनजागृति रैली

निगमायुक्त ने प्रवीण आष्टीकर ने दिखाई हरी झंडी

कई व्यापारी, सामाजिक संस्थाओं ने लिया भाग
अमरावती- / दि. 10  स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के तहत लोगों में जनजागृति लाने के उद्देश्य से आज अमरावती महानगर पालिका की ओर से भव्य-दिव्य तिरंगा जनजागृति रैली निकाली गई. इस रैली को निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर ने हरी झंडी दिखाई. नेहरु मैदान से विश्वरत्न डॉ.बाबासाहब आंबेडकर चौक (इर्विन) तक निकाली गई. इस रैली में सभी सामाजिक, धार्मिक, व्यवसायिक, शैक्षणिक संस्थाओं ने भाग लिया.
तिरंगा जनजागृति रैली में शामिल होने के लिए महापालिका प्रशासन व्दारा सभी संस्थाओं को आह्वान किया गया था. जिसके तहत आज निकाली गई भव्य-दिव्य तिरंगा जनजागृति रैली में सभी संस्थाओं के सदस्यों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया. भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे जयघोष से अंबा नगरी का वातावरण देशभक्ति में डूबा हुआ प्रतित हुआ. इस रैली में निगमायुक्त आष्टीकर के अलावा महापालिका के सभी अधिकारी, कर्मचारी ने भाग लिया. इसके अलावा व्यापारी संगठना के नंदकिशोर राठी, राजेश खंडेलवाल, आनंद साठे, जितेश महाजन, प्रकल्प समन्वय समिति के प्रशांत करवा, सारंग राउत, अतुल कोल्हे, राजेश मित्तल, विष्णुशंकर खत्री, अमोल चवने, तुषार गुप्ता, सीमा कोटेचा, छबी खत्री, दिप्ती ठाकरे का समावेश रहा.
रैली में संलग्न हुई संस्थाओं ने अमरावती चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, युथ विंग, महिला विंग्स, महानगर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती, अमरावती रिटेल किराना एसोसिएशन, अमरावती ब्रांच ऑफ डब्ल्यू आईआरएस ऑफ आईसीएआई, माहेश्वरी महिला मंडल, श्रीकृष्णा तृप्ती जल सेवा समिति, अग्रवाल बहुउद्देश्यीय सोशल मंच, लायन्स क्लब अमरावती, लायन्स क्लब ऑफ अमरावती न्यू सिटी, लायन्स क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी, लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रिन्सेस, लायन्स क्लब ऑफ अमरावती न्यू अंबानगरी, प्रगति राजस्थानी महिला मंडल, श्री ओसवाल जैन संघ, भारतीय जैन संगठना विदर्भ विभाग, अमरावती पेट्रोल पंप एसोसिएशन, राम हवेली ग्रुप, अंबानगरी फोटो वीडियोग्राफर एसोसिएशन, छत्रपति प्रतिष्ठान ढोल-ताशा पथक, राजस्थानी हितकारक महिला मंडल, माहेश्वरी सेवा मंच, सहयोग फाउंडेशन, मॉर्निंग वॉक ग्रुप हव्याप्र मंडल, अमरावती टैक्स बार एसोसिएशन, वंदे मातरम् फाउंडेशन, श्रमिक पत्रकार संघ, सिटी न्यूज अमरावती, पुष्कर ब्राह्मण सभा, एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल अकाउंटट, तखतमल स्टेट व्यापारी संघ.
के साथ ही हरिना नेत्रदान संस्था, इनरव्हील क्लब ऑफ अमरावती, शुभम आर्ट क्लासेस, आयुर्वेद व्यासपीठ शाखा अमरावती, खंडेलवाल महिला मंडल अमरावती, पॉवर ऑफ मीडिया फाउंडेशन, विदर्भ न्यूज चैनल, नेैशनल इंटेग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन, विमा अमरावती, महाराष्ट्र स्टेट प्राईवेट नर्सेस युनियन, परशुराम अन्नदान सेवा समिति, लखदातार परिवार, राइटर्स क्लब, झेनित अस्पताल, अमरावती म्युचअल फंड एसोसिएशन, अमरावती टुर्स एण्ड ट्रैवल्स एसोसिएशन, ह्युमन्स पॉवर महिला मंडल, अंटील यु स्पीक युथ आर्गेनाईझेशन, मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, लायन्स क्लब ऑफ अमरावती रियल, लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रिमियम, लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्राईड, लायन्स क्लब ऑफ अचलपुर, लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रिमियम क्विन, बडगुजर स्पोटर्स अकादमी, राजस्थानी युवा मंडल, उन्नती फाउंडेशन, हम हिदुस्थानी ग्रुप, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, ह्युमनस डॉक्टर्स विंग्स, अमरावती केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, स्वस्तिक नगर महिला मंडल, अमरावती कंज्युुमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्युटर्स एसोसिएशन, स्व. हरिकिसन मालु इंग्लिश स्कूल, लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रिमियम, मारवाडी युवा मंच, मारवाडी युवा मंच अंबिका, मारवाडी युवा मंच अंबिका उदय, स्वयंसिध्दा माहेश्वरी महिला मंडल, राठीज् एज्युकेशन हब, अग्रवाल सखी मंच, जेसीआई अमरावती, सृष्टि सखा ग्रुप, राजस्थानी महिला मंडल, गौंड ब्राह्मण सभा, महाराष्ट्र होमियोपैथीक डॉक्टर्स एसोसिएशन, आईटीआई कॉलेज, पर्यावरण क्रांति संस्था, रेड क्रॉस सोसायटी, ईलेवन स्टार क्लब, मां गायत्री स्कूल ऑफ नर्सिंग, मेलघाट नर्सिंग स्कूल, अमरावती रेस्टाँरेंट एवं लॉजिंग एसोसिएशन, अमरावती खाद्यपेय विक्रेता एसोसिएशन, डॉ. ओबेस्टेस्ट्रिक्स एण्ड ज्ञानक्लोजिकल सोसायटी, गोविंद मित्रमंडल, अमरावती ऑटो मोबाइल डिलर्स एसोसिएशन, अमरावत प्लायवूड एण्ड ग्लास डिलर्स एसोसिएशन, अमरावती रिटेल किराना एसोसिएशन, अमरावती जिला कृषि साहित्य विक्रेता संघ आदि संस्थाओं ने हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button