मनपा में महाराष्ट्र दिन धूमधाम से मनाया गया
जोन कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन कल
अमरावती/ दि.1– मनपा में महाराष्ट्र राज्य स्थापना का 64 वां वर्धापन दिन मनपा आयुक्त व प्रशासक देवीदास पवार के हाथों ध्वजारोहण कर मनाया गया. बुधवार 1 मई को अमरावती मनपा के प्रांगण में यह ध्वजारोहण समारोह सुबह 7.15 बजे संपन्न हुआ.महाराष्ट्र दिन निमित्त गुरूवार 2 मई को जोन कार्यालय में रक्तदान शिविर का भी आयोजन भी किया गया है.
इस अवसर पर मनपा आयुक्त व प्रशासक देवीदास पवार ने महाराष्ट्र राज्य स्थापना के 64 वें वर्धापन दिन के अवसर पर शहर वासी व उपस्थितों को शुभेच्छा दी. इस मौके पर मराठी माध्यमिक छात्राेंं की शाला वडरपुरा के विद्यार्थियों के बैंड पथक ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन एनबी सोनवणे व विजय खंडारे ने किया. महाराष्ट्र दिन निमित्त विजय खंडारे ने महाराष्ट्र गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त श्यामसुंदर देव, शहर अभियंता इकबाल खान, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अजय जाधव, शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, कार्यालय अधीक्षक नंदकिशोर पवार, भंडार अधीक्षक मंगेश जाधव, संपत्ति अधिकारी दीपक खडेकार, प्रधानमंत्री आवास योजना के उप अभियंता सुनील चौधरी, स्वास्थ्य अधीक्षक श्रीकांत डवरे, उप अभियंता प्रमोद इंगोले, नितीन बोबडे सहित मनपा अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.
* कल महा रक्तदान शिविर
रक्तदान श्रेष्ठदान तो है ही. साथ ही यह देशसेवा भी हैं. इसी सामाजिक सेवा को ध्यान में रखते हुए अमरावती मनपा ने गुरूवार 2 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया हैं. मनपा के विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में आयोजित इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में सहभागी होने का आवाहन मनपा की तरफ से किया गया हैं. शहर में हर वर्ष ग्रीष्मकाल में रक्त की भारी किल्लत रहती है. जिसे ध्यान में रखते हुए मनपा द्बारा इस महा रक्तदान शिविर का आयोजन गुरूवार 2 मई को सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक किया गया हैं.