अमरावतीमहाराष्ट्र

महावितरण कंपनी ने दिया ठेकेदारों को झटका

राज्य की छह मीटर रिडिंग ऐजंसी रद्द की

अमरावती/मुंबई दि.16 – महावितरण कंपनी ने अब बिजली उपभोक्ताओं के मीटर के रिडिंग व्यवस्थित करने के लिए सख्त उपाय योजना की शुुरुआत की है. जिसमें महावितरण कंपनी के राजस्व का नुकसान करने वाले तथा बिजली बिल दुुरुस्ती के नाम पर ग्राहकों को परेशान करने वाले राज्य की छह मीटर रिडिंग ऐजंसियों को रद्द कर दिया गया. जिसमें पुणे की दो औरंगाबाद, वसई, नांदेड व अकोला जिले की एक-एक इस प्रकार से छह मीटर ऐजंसियों के खिलाफ पिछले चार दिनों मे कार्रवाई कर रद्द कर दिया गया.
राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने किसी भी परिस्थिति में प्रत्येक बीजली मीटर की रिडिंग अचूक शत प्रतिशत किए जाने के निर्देश दिए थे. उनके निर्देशानुसार महावितरण कंपनी के अध्यक्ष व व्यवस्थापकिय संचालक विजय सिंगल ने 1 फरवरी को राज्य की मीटर रिडिंग एजंसियों के साथ सीधे वीडियो कॅान्फ्रेंसिंग व्दारा संवाद साधा और कहा कि बिजली के बिलों की वजह से ग्राहकों को परेशान करने व महावितरण के राजस्व का नुकसान सहन नहीं किया जाएगा. ऐसा किए जाने पर फौजदारी कार्रवाई की जाएगी ऐसी चेतावनी भी दी.

Related Articles

Back to top button