अमरावतीमहाराष्ट्र

वरूड में सातपुरा जिनिंग में भीषण आग

दमकल कर्मियों द्बारा तत्काल आग को काबू में किए जाने से अनर्थ टला

अमरावती/ दि.26– वरूड के बजरंग ट्रेडिंग कंपनी द्बारा संचालित सातपुडा जिनिंग प्रेसिंग को शुक्रवार की रात 10.30 बजे के दौरान अचानक आग लग गई. इस आग में कपास जलकर राख होने की प्राथमिक जानकारी है. वरूड नगर परिषद के अग्निशमन दल द्बारा आग को तत्काल काबू में किए जाने से बडा अनर्थ टल गया.
जानकारी के मुताबिक अमरावती मार्ग पर वरूड में सातपुडा जिनिंग प्रेसिंग में शुक्रवार की रात 10.30 बजे के दौरान अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी तत्काल घटनास्थल आ पहुंचे और अथक परिश्रम के बाद आग को काबू में कर लिया. आग कपास के ढेर को लगने से 2 हजार 470 क्विंटल कपास जलकर राख हो गया. इस आगजनी की घटना से किसानों का नुकसान होने की जानकारी जिनिंग प्रेसिंग के संचालक लोकेश अग्रवाल ने दी. पुलिस ने घटना का पंचनामा किया है. आग लगने का कारण पता नहीं चला है.

 

Back to top button