तीन मंजिला ईमारत का आधा हिस्सा ढहने के बाद मनपा ने गिराया
भाजी बाजार में राजेंद्र लॉज की तरह होने वाला हादसा टला

अमरावती/ दि. 31- कुछ दिन पूर्व प्रभात टॉकिज के पास स्थित राजेंद्र लॉज का हिस्सा ढहने के कारण मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद महानगर पालिका का जर्जर ईमारत ढहाने का अभियान 15 दिन में ही बंद कर दिया गया. कल फिर भाजी बाजार परिसर में एक तीन मंजिला जर्जर ईमारत का हिस्सा अचानक ढह गए. इस मकान के नीचले हिस्से में कुछ लोग थे, उन्हें बाहर निकालकर मनपा के तोडू दस्ते ने ईमारत ढहाया.
मनपा के भाजी बाजार जोन कार्यालय के बाजी बाजार मनपा अस्पताल के पास रविंद्र सराफ का काफी पुराना जर्जर मकान है. सराफ ने इस मकान के पीछे कुछ वर्ष पूर्व एक अन्य मकान बनाया है, वहां उसका परिवार रहता था, परंतु जर्जर मकान खाली नहीं किया. मनपा ने भी उस मकान को गिराने की दिशा में किसी तरह के कदम नहीं उठाए. सोमवार की सुबह उस मकान का कुछ हिस्सा ढह गया. इसकी जानकारी मनपा के भाजी बाजार जोन के अधिकारी तौसिफ काजी को दी गई. उन्होंने मनपा के तोडू दस्ता प्रमुख अजय बन्सेले को सूचना दी. फिर पुलिस की सहायता से मकान ढहाने की प्रक्रिया शुरु की गई.