अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा चुनाव : 705 मतदान केंद्रों पर वोटींग

प्रत्येक केंद्र पर 750-800 वोटर

* 3 हजार 500 कर्मचारियों का बंदोबस्त
अमरावती/दि.11– सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मनपा चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है. मनपा चुनाव के लिए शहर में कुल 705 मतदान केंद्रों को तैयार कर लिया गया है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर 750 से 800 वोटरों के वोटींग की व्यवस्था रहेगी. प्रत्येक मतदान केंद्र पर 3 चुनाव अधिकारी व स्टाफ ऐसा कुल 3 हजार 500 अधिकारी-कर्मचारियों का मनुष्यबल भी तैयार है. दुसरी ओर मनपा चुनाव के लिए लगने वाले संसाधन व सेवा के टेंडर निकाले गये है. मनपा चुनाव की 85 प्रतिशत से अधिक तैयारी हो गई है. अब आगे चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगे की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी, ऐसा मनपा प्रशासन द्बारा बताया गया. किसी भी वक्त चुनाव के लिए रेडी रहने का विश्वास भी प्रशासनीक अधिकारियों ने व्यक्त किया.
शहर में मनपा चुनाव के इवीएम रखने के लिए स्ट्राँग रुम बनाया गया है. अबकी बार रुख्मिणी नगर स्थित मनपा स्कूल में स्ट्राँग रुम बनाया गया है. विगत दिनों आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. आष्टीकर ने रुख्मिणी नगर स्कूल का चुनावी तैयारी को लेकर दौरा भी किया था. मतगणना स्थल को लेकर भी मनपा प्रशासन ने तैयारी कर ली है. आईटीआई कॉलेज में मतगणना करने के नियोजन पर चर्चा जारी है. हाल ही में वीडियो शुटींग-कैमेरा के टेंडर जारी हुए है. सभी मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमेरे लगाने के लिए भी टेंडर जारी होने है. आयुक्त की मंजूरी मिलते ही संबंधित टेंडर जारी किये जाएंगे.

Back to top button