अमरावतीमहाराष्ट्र

मविआ के उम्मीदवार बलवंत वानखडे ने लिया बी.टी. देशमुख का आर्शिवाद

अमरावती /दि.05– अमरावती लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे ने हाल ही में जिले के वरिष्ठ नेता, उत्कृष्ठ संसदीय खिलाडी व विदर्भ के पिछडे लोगों के लिए हमेशा लडने वाले विधायक बी.टी. देशमुख के निवास स्थान पर पहुंच कर उनसे आर्शिवाद लिया. इस अवसर पर पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पुर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, जिप के पूर्व सभापति बालासाहेब हिंगणीकर आदि उपस्थित थे.
बलवंत वानखडे ने प्रा. बी.टी. देशमुख के व्दारा दुर्बल व वंचितो के लिए न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाने के चलते उनकी कृतज्ञता व्यक्त की. इस अवसर पर बी.टी. देशमुख को विकास व आदर्श के लिए उठाए गए निर्णय से परिसर की जनता के लिए निस्वार्थ सेवा करने की बात बलवंत वानखडे ने कही. साथ ही कर्मचारी, प्राध्यापक, शिक्षक, मजदुर, किसान, खेत मजदुर की समस्याओं को हल करने का आश्वासन बी.टी. देशमुख को दिया. जुनी पेंशन योजना लागू करने, न्यायालय में प्रलंबित शिक्षकों की मांगो को हल करने के प्रयास करने का वचन वानखडे ने बी.टी.देशमुख को दिया. उन्होनें कहा कि अभी के बदलते राजनितिक परिस्थिती में बी.टी. देशमुख का मार्गदर्शन मुझ जैसे नये जनप्रतिनिधि के लिए बहुत ही जरुरी है. इससे मुझे प्रेरणा मिलेगी. ऐसे विचार भी बलवंत वानखडे ने व्यक्त किए. इस अवसर पर बी.टी. देशमुख ने बलवंत वानखडे क शुभेच्छा दी व उनके अगले भविष्ट के लिए कामना भी की. इस दौरान नुटा संगठन के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण रघुवंशी व भरत देशमुख भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button