अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘कहो दिल से नवनीत राणा फिर से, तीसरी बार मोदी सरकार’

अमरावती/दि.04– जिले की वर्तमान सांसद नवनीत राणा आज नामांकन दाखिल करने के लिए निकली, तो उन्होंने अपनी पिछली अनेक परंपराओं का पालन किया. वहीं कुछ नये आयाम जोडे. जिसकी चित्रमय झलकियां अमरावती मंडल के फोटो ग्राफर शुभम अग्रवाल ने कडी धूप में यहां-वहां जाकर खास अमरावती मंडल के पाठकों के लिए एकत्र की है. जिसमें गुरुवार सबेरे 7 बजे से शुरु हुई सांसद राणा की आज की दिनचर्या अंबा-एकवीरा की महाआरती और विविध उपक्रमों, दशहरा मैदान की विशाल नामांकन रैली सहित अपने वोटर्स के बीच घुलमिल जाने की झलकियां शामिल है. घर से जेठानी श्रीमती सुनील राणा द्वारा कुमकुम तिलक लगाकर निकली सांसद नवनीत राणा की अंबादेवी-एकवीरा देवी में महाआरती के लिए पहुंची. उनके साथ विधि सहयोगी एड. चंद्रशेखर डोरले थे. जिन्होंने नामांकन के सेट तैयार रखे थे. उन्हें अंबा और एकवीरा के चरणों में अर्पित कर कुमकुम तिलक लगवाकर ग्रहण किया और महाआरती की गई. इस समय सांसद डॉ. अनिल बोंडे, भाजपा पदाधिकारी मीनाताई पाठक, सुनील काले, संकेत गोयनका, चंद्रशेखर कुलकर्णी, प्रा. संजय तिरथकर, विनोद जायालवाल आदि भी सांसद राणा के संग थे.

दशहरा मैदान पर सुबह आयोजित रैली में वोटर्स का उत्साह देखते ही बना. मंच पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सांसद बोंडे, विधायक जोगेंद्र कवाडे, पूर्व विधायक डॉा. आशीष देशमुख, प्रवीण पोटे, पूर्व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, युवा स्वाभिमान विधायक रवि राणा और शिवसेना शिंदे गट, राकांपा अजीत पवार, पीरिपा के पदाधिकारी मौजूद थे. विविध छायाचित्रों में मेलघाट से आये आदिवासियों ने पारंपारिक वेशभूषा में लोकनृत्य प्रस्तुत किये. वहीं शहर और जिले से आये उत्साही कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डीसीएम फडणवीस के छायाचित्र अंकित टोपियां और दुपट्टे गले में डाले कार्यकर्ताओं का हुजूम रहा. सभा स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम एकनाथ शिंदे, दोनो डीसीएम अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस, पीरिपा नेता जोगेंद्र कवाडे और अन्य के साथ विधायक रवि राणा के भी पूर्ण कट आउट सभी का ध्यान खींचने में सफल रहे.

Related Articles

Back to top button