अमरावती

आंदोलनकारी महिलाओं से मिलने राकांपा विधायक चढे झाड पर

बीड जिले का मामला

बीड/दि.26– गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कुछ महिला कामगार जिलाधीश कार्यालय के समक्ष आंदोलन कर रही थी और अपनी मांगों की अनदेखी से आहत होकर उन्होंने इसी परिसर में स्थित झाड पर चढकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. यह बात ध्यान में आते ही मौके पर मौजूद राकांपा विधायक संदीप क्षिरसागर भी तुरंत उस झाड पर चढ गये और उन्होंने महिला कर्मचारियों से चर्चा करते हुए उन्हें पेड से नीचे उतरने के लिए मनाया.
जानकारी के मुताबिक बीड नगरपालिका में अस्थायी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत महिलाओं ने खुद को सेवा में कायम करने की मांग को लेकर जिलाधीश कार्यालय के समक्ष अनशन करना शुरू किया था और अचानक ही दो महिलाएं यहां स्थित पेड पर चढ गई. यह देखते ही वहां मौजूद मंत्री धनंजय मुंडे ने संबंधित अधिकारियों को खडे बोल सुनाये. वहीं मामले की नजाकत को समझते हुए विधायक क्षिरसागर भी तुरंत उसी पेड पर चढे और महिला कर्मचारियों को मामले का जल्द समाधान निकालने का आश्वासन देते हुए नीचे उतरने के लिए मनाया.

Back to top button